कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान

73

लखनऊ,जिला प्रोबेशन अधिकारी लखनऊ ने सूचित किया कि विकास भवन लखनऊ सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के जिला फोर्स कमेटी की बैठक सहायक कलेक्टर प्रणता ऐश्वर्या आई0ए0एस0 की अध्यक्षता में आहूत की गई बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना के जनपद में सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए शिक्षा विभाग के माध्यम से 11 अक्टूबर 2020 अंतर्राष्ट्रीय कन्या दिवस को धूमधाम से मनाया जाएए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाय।

बालिकाओं एवं महिलाओं का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए ससमय आयरन गोलियों  का वितरण किया जाए पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत जनपद में स्थापित पिंक पुलिस बूथ की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाई जाए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के जिला टास्क फोर्स की बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरनाथ यति एवं महिला शक्ति केंद्र लखनऊ द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख जिला स्तरीय विभागों बेसिक शिक्षा विभाग, पुलिस विभागए बाल कल्याण समिति एवं वन स्टॉप सेंटर लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया।