कोविड-19,प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का पालन करते हुए महर्षि वाल्मीकि जयन्ती का आयोजन

107

अयोध्या, मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल ने सांस्कृति विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिया है कि शासन के निर्देश के क्रम में 31 अक्टूबर 2020 को महर्षि  वाल्मीकि जयन्ती का आयोजन किया जाय। महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण के मुख्य रचयिता एवं आदि कवि थे। उन्होंने यह भी कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण में राम वनगमन मार्ग पर स्थिति जो भी मंदिर हो उन मंदिरो में तथा जनपद के श्री राम मंदिर, हनुमान मंदिर आदि में रामायण पाठ का आयोजन किया जाएं। सांस्कृति विभाग के तुलसी स्मारक भवन अयोध्या शोध संस्थान एवं रामकथा संग्रालय एवं आर्ट गैलरी में भी सांस्कृति विभाग के अधिकारी तैनात है।

अयोध्या के अन्दर श्री राम जन्मभूमि भूमि पूजन के बाद कोविड-19 प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाए तथा नगर निगम एवं अन्य नगर पालिकाएं, नगर पंचायत उक्त अवसर पर अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरो की साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ पेयजल आदि की व्यवस्था कराये क्योकि उक्त तिथि को शरद पूर्णिमा भी है ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरो में दर्शन करने के लिए आ सकते है। अयोध्या के अलावा अन्य जनपदो में जिलाधिकारीगण, सूचना विभाग व अन्य विभागो के सहयोग से महर्षि वाल्मीकि जयन्ती का आयोजन किया जाये तथा इस कार्यक्रम में रामायण पर आधारित अन्य कार्यक्रमो जैसे रामायण पाठ, रामायण पर प्रवचन आदि भी आयोजित किया जाए तथा इसकी रिर्पोट शासन को भी भेजी जाए।