कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

94
प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये और पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य किया जाये। कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं होम आइसोलेशन मरीजों की देखरेख डाक्टरों एवं आरआरटी टीम द्वारा अवश्य की जाये। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त सुविधायें मरीजों को उपलब्ध करायी जाये और यदि किसी भी मरीज द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो उसका त्वरित गति से निस्तारण किया जाये। होम आइसोलेशन मरीजों से समय-समय पर फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी लेते रहे और यदि किसी गम्भीर बीमारी के लक्षण दिखे तो तत्काल एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। कोविड कन्ट्रोल सेन्टर पर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से कोई जानकारी ली जाती है तो उसे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जाये तथा फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोविड-19 के कार्यो में सभी डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ अपने अपने दायित्वों का अक्षरशः निर्वहन करें।