कोविड-19 के कारण मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 170 वां उर्स स्थगित

104

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

अयोध्या, भेलसर रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहीमगंज में हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्ला अलैह का 170 वां उर्स जो काफी शानो शौकत व अक़ीदत व एहतराम के साथ वर्षो से मनाया जा रहा है।लेकिन इस बार कोविड-19 जैसी खतरनाक महामारी को देखते हुए इस कदीमी उर्स पाक को स्थगित कर दिया गया है।

कमेटी के सदर हज़रत मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा सिद्दीकी साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कोविड–19 जैसी खतरनाक महामारी की वजह से कुल शरीफ में शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए व मास्क के साथ 13 अक्तूबर को चिराग दान 14 को गागर शरीफ व 15 अक्टूबर की सुबह 10 बजे कुल शरीफ का प्रोग्राम होगा और दोपहर 12 बजे तक प्रोग्राम का समापन होगा जिसमें सीमित संख्या में ही लोग शामिल होंगे।

मेला प्रबंधक समीर खान ने बताया कि इस बार मेले को स्थगित किया जा रहा है इस उर्स शरीफ़ में बहुत दूर दूर से मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह अकीदत मंद तशरीफ़ लाते हैं जैसे सीतापुर,लखीमपुर,उन्नाव,कानपुर,दिल्ली,मुंबई,राजस्थान,गोरखपुर,लखनऊ व बहराइच आदि जगहों से बहुत सी बसें और छोटी गाड़ियां बुकिंग करके लोग आते हैं और बहुत दूर-दूर से दुकाने आदि भी आती हैं।उन्होंने सभी अकीदतमंदों अपील की है कि इस बार सारे अकीदत मंद अपने अपने घरों से मुरादों को हासिल करें।।