कोविड19,एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल रूम स्थापित एवं क्रियाशील किए जाने का निर्देश-जिलाधिकारी

191

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही व उपचार की व्यवस्था को सुदुढ़ किए जाने हेतु एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल रूम स्थापित एवं क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया है यह कन्ट्रोल सेन्टर विकास भवन में स्थापित है आज यहाॅ सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक की गई और उनके कार्यो को बिन्दुवार जिलाधिकारी द्वारा समझाया गया। उक्त अवसर पर कन्ट्रोल रूम प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी द्वारा स्थापित विकास भवन सभागार (प्रथम तल) में संचालित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम को सशक्त करते हुए इसे एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम/सेन्टर घोषित किया गया है तथा निम्नानुसार अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती तथा उत्तरदायित्वो का निर्धारण तत्काल प्रभाव से किया जाता है। श्री प्रथमेश कुमार मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, मो0नं0 9454417142, प्रभारी अधिकारी एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अयोध्या, प्रतिदिन प्रेषित की जाने वाली सूचना की समीक्षा कर प्रगति आख्या शासन को प्रेषित करेंगे। कंट्रोल रूम में तैनात समस्त अधिकारियों/प्रभारियों की समीक्षा करेंगे। डॉ घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या मो0नं0 9415313834, डाक्टर दुष्यंत सिंह, मो0नं0 9415213442, सह प्रभारी, एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर, अयोध्या, प्रभारी अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे एवं सभी कोविड अस्पतालो से सामन्वय स्थापित कर वहां व्यवस्थाओं का परिवेक्षण करेंगे, प्रत्येक दिवस सर्विलांस, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाए जाने पर उपचार आदि कार्यो की समीक्षा करेंगे साथ ही कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों का परिवेक्षण भी करेंगे। शासन द्वारा समय-समय पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। डॉ अजय मोहन, जिला क्षय रोग अधिकारी, अयोध्या, मो0नं0 9415040222, डॉ0 आरके देव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, अयोध्या मो0नं0 9838546869, प्रभारी, डाटा कलेक्शन एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, अयोध्या प्रतिदिन घर-घर जाकर सर्वे/सैंपलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाना तथा इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करना व प्रगति आख्या शासन को भेजना। टेस्टिंग की स्ट्रेटजी बनाना एवं उसका क्रियान्वयन करना। किसी व्यक्ति के कोविड धनात्मक होने पर उसे तत्काल कोविड अस्पताल पहुंचाना। एक केंद्रीकृत व्यवस्था स्थापित करते हुए एंबुलेंस की सेवा सुचारु रुप से संचालित कराना, जिससे मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके। समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा इकाइयों में एडमिशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम अनुसरण करना तथा तदनुसार कोविड पोर्टल पर सूचनाओ को अपडेट करना। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपयुक्त कार्यों हेतु स्वास्थ्य विभाग के अपेक्षित कार्मिको की तैनाती आज ही अपने स्तर से कर आदेश निर्गत किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी एवं सहप्रभारी अधिकारी के साथ सामन्वय स्थापित कर शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। अपर जिलाधिकारी नगर मो0नं0 9454416100, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मो0नं0 9454401048, नगर मजिस्ट्रेट मो0नं0 9454416111 उप जिला अधिकारीगण/पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, ( कौशल किशोर श्रीवास्तव एवं कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत  पुलिस कर्मिक के माध्यम से)। धनात्मक केस पाए जाने पर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर एरिया सील करना एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग/सैंपलिंग में यथा आवश्यक सहयोग किया जाना। श्री आर के पांडे बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, अयोध्या मो0नं0 9839480136, डाॅ0 एमए खान, जिला मलेरिया अधिकारी, अयोध्या मो0नं0 9454386549, डाॅ पंकज सिंह प्रशासनिक अधिकारी, मो0नं0 9451261030 प्रभारी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग एवं फीडबैक अयोध्या, त्वरित गति से कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करना। इस हेतु प्रत्येक धनात्मक रिपोर्ट प्राप्त होते ही संबंधित चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से त्वरित संपर्क स्थापित करना, कोविड अस्पतालो की व्यवस्था का अनुश्रवण तथा मरीजों सेे रैंडम आधार पर फोन कर व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेना। प्रवासी मजदूरों/आपदा राहत के संबंध में आपदा राहत कंट्रोल रूम, लखनऊ को समस्त अवश्य की रिपोर्ट प्रषित करना। उपरोक्त कार्य हेतु निर्गत कार्यालय आदेश पूर्वक प्रभावी रहेगा तथा कार्यालया पूर्ववत् प्रभावी रहेगा तथा कार्यालय आदेश निर्देशित अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूर्ववत् कार्य करते रहेंगे। श्री पंकज श्रीवास्तव, प्रचार्य, क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान अयोध्या, मो0नं0 8765957476, श्री धीरेंद्र यादव जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अयोध्या, मो0नं0 9450358083, शिप्ट प्रभारी अधिकारी एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर अयोध्या, जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर सूचनाओं का एकत्रीकरण। कंट्रोल सेंटर में तैनात कर्मचारियों के माध्यम से रैंडम आधार पर दूरभाष पर मरीजों से कोविड हास्पिटल में प्रदान की जा रही सुविधाओं का अनुश्रवण कार्य एवं मरीजों के परिजनों के पूछे जाने पर मरीज की स्थिति की जानकारी परिजनों को उपलब्ध कराया जाना।

कोविड अस्पताल तथा मरीजों/परिजनों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर समस्त समस्याओं का निस्तारण कराना एवं सूचनाओं को ग्रुप/सीधे परिवारजनों को उपलब्ध कराना।धीरेंद्र कुमार (आपदा), डॉ अरविंद श्रीवास्तव जिला एपिडिमियोलाजिस्ट अयोध्या, मो0नं0 82 99166674,  प्रभारी अधिकारी (कोविड कंट्रोल रूम) को सहयोग हेतु ऑनलाइन भेजे जाने वाली सूचनाओं संबंधित आंकड़ों का एकत्रीकरण एवं प्रेषण। अन्य निर्धारित कार्य जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी मोबाइल नंबर 9410044910, सहायक निदेशक बचत अयोध्या मोबाइल नंबर 88800310552, राम प्रकाश पटेल डीपीएम एनएचएम मोबाइल नंबर 9506011113 प्रभारी अधिकारी फॉर्म आइसोलेशन, होम आइसोलेशन किए गए व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी। धनात्मक केस प्राप्त होने पर होम आइसोलेशन पर निर्णय करना। लक्षण प्रकट होने पर उन्हें को भी चिकित्सालय में स्थानांतरित किया जाना। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग नगर निगम, पशुपालन, पंचायती राज, विद्युत, कृषि एवं आपूर्ति विभाग के दो दो कर्मचारी राण्ड दी क्लाक (24 घंटे)े कंट्रोल सेंटर पर तैनात रहने हंेतु निर्देश दिया गया इसमे कार्यालाध्यक्षो को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी कहा गया। कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि कोरोना संक्रमण तथा बाढ़ आपदा में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित सूचना तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण आदि कार्य पूर्ण करते हुए स्विफ्ट प्रभारी अधिकारी के माध्यम से सूचनाओं को प्रेषित करायेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन विभागो में शिथिलता बरती जायेगी उसके खिलाफ कठोर काय्रवाही की जायेगी। इस बैठक में तैनात सभी प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया है कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा अनाधिकृत/अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण हेतु शमन योजना 2020 लागू की गई है। उक्त योजना दिनांक 21 जुलाई 2020 से छः माह की लागू की गई जो 20 जनवरी 2021 तक रहेगी। इस योजना का लाभ संबंधित व्यक्ति उठा सकते है तथा विशेष जानकारी हेतु प्रधिकरण कार्यालय में कार्य दिवस में सम्पर्क करे या प्रधिकरण की वेवसाइट  www.adaayodhya.inपर अवलोकित करते हुए डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।