खेत चरने के विवाद में दो गाँवों के बीच हुआ जमकर संघर्ष

115

छुट्टा जानवरों के खेत चरने के विवाद में दो गाँवों के बीच हुआ जमकर संघर्ष,आधा दर्जन से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल।

अयोध्या, सोहावल रौनाही थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिरखौली में दो पक्षों के बीच खेत चराने के विवाद को लेकर लाठी डंडे व गुम्मेबाजी के साथ पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कट्टे से मेरे घर फायरिंग भी की गयी। ज्ञातव्य हो कि पिरखौली निवासी रनबहादुर सिंह ‘पप्पू’ के पुत्र सोनू सिंह ने छुट्टा जानवरों को अपने खेतों की तरफ़ से खदेड़ते हुये धौकल पाण्डेय पुरवा निवासी कालका पाण्डेय के खेतों में लाकर छोड़ दिया। इसी बात को लेकर पाण्डेय परिवार के लड़कों से सोनू सिंह का विवाद हो गया। जिस पर वह पिरखौली गाँव लौटकर अपने एक दर्जन साथियों को असलहों के साथ लाकर कालिका पाण्डेय के घर पर चढ़ाई करते हुये जमकर मारपीट शुरू कर दिया। जिससे पाण्डेय परिवार बुरी तरह से घायल हो गया। जिस पर पाण्डेय के पुरवा के भी कुछ लोगों ने जवाबी कार्यवाही करते हुये मारपीट का जवाब देना शुरू कर दिया। सूचना के अनुसार दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से चोटहिल हुये हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही रौनाही थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह व सत्तीचौरा प्रभारी रामअवतार ने भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मार पीट कर रहे दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गये। पिरखौली प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी ने बताया कि इस घटना से धौकल पाण्डेय के पुरवा में दहशत का माहौल है।