गणतंत्र दिवस परेड का भव्य फुलड्रेस रिहर्सल

89

लखनऊ – गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2021 को निकलने वाली भव्य परेड का फुलड्रेस रिहर्सल आज अपने निर्धारित मार्गो पर किया गया। इस परेड का नेतृत्व कमाण्डर ले0 कर्नल प्रशान्त सिंह चुण्डावत ने किया। परेड में सबसे पहले पैदल 48 आर्मड टैंक टी 90 भीष्म, 14 गार्डस आई0सी0बी0-बी0एम0पी0-द्वितीय, 14 गार्डस आर्मर रिकवरी वेहक्ल डब्लू0जेड0टी0, 332 मीडियम रेजीमेंट 105/37 एम0एम0 इण्डियन फील्ड गन, सेन्ट्र कमाण्ड सिग्नल रेजीमेंट एकीकृत संचार वाहन, 17 आसाम रेजीमेंट 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीन गन शामिल थे।

इस अवसर पर परेड में शामिल पैदल टुकडियों में 4 राजपूत रेजीमेंट, ए0एम0सी0 सेन्टर कमाण्ड एवं राजपूत रेजिमेन्ट, 16 जाट रेजीमेंट, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सशस्त्र सीमा बल, यू0पी0 पुलिस, 35 पी0ए0सी0 बटालियन एवं 32 पी0ए0सी0 बटालियन, 35 पी0ए0सी0 की टुकड़ी, 35 पी0ए0सी0 की सेकेण्ड टुकड़ी, उ0प्र0 पुलिस विशेष सुरक्षा बल (यू0पी0एस0एस0एफ0), यू0पी0 होमगार्ड, यू0पी0 होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल, एन0एन0सी0 लखनऊ ग्रुप, 17 आसाम रेजीमेंट, 4 डोंगरा रेजीमेंट, 11 गोरखा रेजीमेंट, एन0एन0सी0 लखनऊ ग्रुप, यू0पी0 सैनिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-9 वृन्दावन, भारत स्काडट गाइड संस्था लखनऊ, सेन्ट जोेजफ कालेज राजाजीपुरम लखनऊ, सेन्ट जोेजफ कालेज सीतापुर लखनऊ, सेन्ट जोेजफ कालेज सीतापुर लखनऊ, ब्याएज एग्लों बंगाली इण्टर कालेज सुन्दरबाग लखनऊ, सिटी मान्टेसरी स्कूल महानगर कैम्पस लखनऊ, सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड़ कैम्पस लखनऊ, सिटी मान्टेसरी स्कूल अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ,बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल चारबाग लखनऊ, लखनऊ पब्लिक स्कूल सहारा स्टेट, होम गार्ड, सिटी मान्टेसरी स्कूल गामतीनगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ, परेड में भाग लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में है कोरोना येाद्धा ड्रिल, मिशन शक्ति राष्ट्र शक्ति नृत्य, स्वच्छ जल स्वस्थ कल नृत्य, देश की शान तिरंगा है हमारी जान ड्रिल, तिरंगा झुकने न देगें ड्रिल, शिक्षित भारत सशक्त भारत नृत्य, पर्यावरण की सुरक्षा देश की रक्षा नृत्य, महिला सशक्तिकरण ड्रिल, महिला आत्मरक्षा ड्रिल, 112 पी0आर0वी0, घुड़सवार दल, श्वान दल, झाकियां, फायर सर्विस, एम्बुलेंस सम्मिलित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) के0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर नगर मैजिस्टेट तृतीय, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, मुकेश कुमार सिंह व  सेना के अधिकारी सहित स्कूल कालेजो के अध्यापक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।