गणतंत्र दिवस पर होगा विविध कार्यक्रम का आयोजन-जिलाधिकारी

89

प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने अवगत कराया है कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि प्रातः 6 बजे प्रातः 7 बजे तक उपासना गृहों में सामूहिक प्रार्थनायें की जायेंगी। प्रातः 7 बजे से प्रातः 8.30 बजे तक सद्भावना साईकिल रेस ट्रेजरी चौराहा से कटरा मेंदनीगंज चौराहा, वापस ट्रेजरी चौराहा तक किया जायेगा।

प्रातः 8.30 बजे से समस्त राजकीय भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं भारतीय गणतंत्र दिवस का संकल्प लिया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जायेगा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व कारगिल शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा, यह कार्य जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में एवं तहसीलों में सम्पादित किया जायेगा।

पूर्वान्ह 9.30 बजे से पुलिस लाइन में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। पूर्वान्ह 10 बजे से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान व संकल्प का कार्यक्रम किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे से समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में खेल-कूद, वाद-विवाद, स्वतंत्रता संग्राम में प्रतापगढ़ का योगदान, विषय पर निबन्ध व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

दोपहर 12 बजे ग्राम-बड़नपुर तहसील सदर में कुपोषित बच्चों एवं विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया जायेगा। अपरान्ह 1 बजे से जिला अस्पताल में मरीजों एवं जिला कारागार में बन्दियों को फल वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 1 बजे भूतपूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 5 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक हादीहाल में आम सभा, देशभक्ति पर विचार, कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द विषय पर गोष्ठी आयोजित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा के साथ मनाया जाये और जो भी कार्यक्रम आयोजित किये जायें उसमें सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।