गरीबो का हक दिलाने का काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कर रहे है-विधायक

90

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या/भेलसर – गरीबो की गाढ़ी कमाई पर राज करने वाले अब गरीबों को ठग नही पाएंगे। गरीबो का हक दिलाने का काम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कर रहे है।बटवारा कर राज करने वाले दल बटवारा कर राज करने का सपना छोड़ दे।कट्टरपंथी विचार धारा के लोग भारत मे सफल नही होंगे।यह बातें नगर में प्रधानमंती शहरी आवास योजना के आवास की चाभी सौपने और मुख्य मंत्री अल्प विकसित एवं मालिन बस्ती विकास योजना से निर्मित ढाई करोड़ की लागत से बने 10 इण्टर लॉकिंग मार्गों व नाली निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था के लोकार्पण के लिए वेदबाड़ा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव ने कही।


उन्होंने कहा कि तीन हजार दो सौ पचासी आवास की स्वीकृति किया गया।सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों को आवास का लाभ मिला है।सबका साथ सबका विस्वास सबका विकास के लिए सरकार काम कर रही है।कहा कि विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना में बहुतायत में अल्पसंख्यकों को लाभ मिला है।


कार्यक्रम में पाँच आवास पूर्ण पाँच महिला लाभर्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की चाभी सौपी गई और पहली किस्त के पांच लाभार्थियों को चेक सौपा।पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री की देश के गरीबो को 2022 तक की आवास देने की योजना आजाद भारत की महत्व कांक्षी योजना लागू की है।शहरी आवास योजना पीओ डूडा अयोध्या यामिनी रंजन पटेल ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में डूडा से इंटर लॉकिंग मार्ग,जिला समन्वयक अविनाश चन्द्र पांडेय,भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता,भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष शिवराम यज्ञसैनी,पूर्व नगर महामंत्री राज किशोर सिंह,अनिल मिश्रा,सभासद उमाशंकर कसौधन,राम सनेही लोधी,विश्वनाथ तिवारी,सुरेश धानुक,आशीष वैश्य,कुलदीप सोनकर,दुर्गेश श्रीवास्तव,सोना कन्नौजिया,बुधराम,राज कुमार सोनकर,महामंत्री मनीष आर्य,राम राज लोधी,म्युनिसिपल इंजीनियर आशुतोष गुप्ता,अवर अभियंता संदीप यादव आदि मौजूद रहे।