गांव का विकास हमारी और सरकार की प्राथमिकता -बजरंग बहादुर सिंह

145

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार गांव – गांव में सड़कों का जाल बिछा रही है ।बिना गांव का विकास किए प्रदेश और देश का विकास अधूरा है । हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सकारात्मक सोच का नतीजा है। जिसने करोना जैसी दैवीय आपदा के बावजूद देश का मान पूरे विश्व में बढ़ाया। उक्त बाते क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया बुजुर्ग और गुर्चिहा में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे आर सी सी सड़क का शिलान्यास और शौचालय योजना का उद्घाटन करने के दौरान कही ।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से उक्त गांव के साथ आस पास के लोगों को भी लाभ मिलेगा । और शौचालय निर्माण से स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी। इसी मिशन के तहत योगी और मोदी की सरकार प्रत्येक गांव में सड़क ,बिजली , पानी , सहित आवास और शौचालय का लाभ योजनाओं के जरिए लोगों को दिया जा रहा है।विधायक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , प्रधानमंत्री आवस योजना सहित उज्जवला योजना और मिशन पेय जल योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को बताया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा कोल्हुई मंडल के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने किया ।

इस दौरान नगरपालिका आनंदनगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, मधुर सिंह, जितेन्द्र सिंह अनिल सिंह कचरहा सोलंकी,हृदय उपाध्याय, विकास उपाध्याय, चंदू सिंह, शिवकुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, टिंकल पांडे, ग्राम प्रधान दिनेश रौनियार , श्रीराम जायसवाल, अजय सिंह, ओमप्रकाश शुक्ल, कनक सिंह, विजय नारायन शुक्ल, लल्लू वर्मा, अनिल कुमार मिश्र,भाजपा नेता राहुल सिंह, विवेका पांडेय , अरुण राय, अजय चौबे , बिल्लू सिंह , पंकज वर्मा, रवीन्द्र नाथ, बालकिशन,हमीद,मु ताहिर, दिलीप वर्मा, इन्द्र देव कुमार, बलराम शर्मा , दिलीप मौर्य, योगेन्द्र यादव , देवानंद कुमार , आशीष जायसवाल कमलेश शर्मा आदि लोग उपस्थित व मौजूद रहे ।