ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन

125

अयोध्या, जिलाधिकार अनुज कुमार झा ने बताया कि महानिदेशक प्रांतीय रक्षक दल के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन विकासखंड स्तर, जनपद स्तर एवं मंडल स्तर पर आयोजित होना है। प्रतियोगिताओं के आयोजन के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ-साथ वेबसाइट के माध्यम से खिलाड़ियों का पंजीकरण करवाते हुए प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय किया गया है।

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस वर्ष एथलेटिक्स, वालीवाल एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। उन्होंने आगे बताया कि वेबसाइट के ाीमसवंलवकीलंण्बवउ के नाम से तैयार कराई गई है प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, प्रतियोगिताओं का आयोजन गठित समिति की देखरेख में होगा।

विकासखंड स्तर पर गठित समिति में खंड विकास अधिकारी अध्यक्ष, खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सदस्य सचिव, जनपद स्तरीय गठित समिति मे मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सदस्य, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स विधा में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, दौड,़ लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस, शॉट पुट एवं जैवलिन सहित 11 इवेंट व प्रतिस्पर्धा मे तथा भारोत्तोलन विधा में पुरुष वर्ग में 56, 62, 69 एवं 77 और महिला वर्ग में 48, 53, 58 एवं 63 किलोग्राम में प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश हैं।

बालीबाल की प्रतियोगिता खुली आयु वर्ग में कराई जाएगी कार्यक्रम आयोजन हेतु सीडीओ श्री प्रथमेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाते हुए उन्हें सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारी दी गई है। सीडीओ श्री प्रथमेश कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी तथा जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 को खेलों के भव्य आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है  खिलाड़ी और अधिक जानकारी हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकाश दल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।