ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति का समरसता तहड़ी भोज आयोजित

115

लखनऊ, ग्रामीण पत्रकार कल्ल्याण समिति उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में काकोरी के पत्रकारों की ओर से तहड़ी भोज का आयोजन काकोरी के दुर्गागंज में किया गया।मुख्यअतिथि समिति के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज के समय में पत्रकारिता करना बहुत जटिल हो गया है।

पत्रकारिता का पूर्ण रूप से व्यवसायीकरण हो गया है।बैनर चाहे छोटा हो या फिर बड़ा एक ही मायने रखता है।कि हम समाज के लिए क्या कर रहे है।हमें समाज से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से उठानी चाहिए।हमारी लेखन की भाषा सरल होनी चाहिए।निष्पक्ष पत्रकारिता से ही हम समाज व् देश को आगे ले जा सकते है।अगर हम निष्पक्ष व् तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करते है तो निश्चित ही भविष्य में हमें कोई दिक्कत नही आएगी।

हमे अपनी नजरों से देख कर ही लेखनी करनी चाहिये।जिससे हम लोककल्ल्याण की पत्रकारिता को साबित कर सकें।श्रीकेशरी ने कहा कि पत्रकारिता एक साधन मात्र है।अगर इसमें कही किसी भावना से जुड़कर पत्रकारिता करते है तो हम निष्पक्ष लेखनी पेश नही कर सकते है।हमे हमेसा निर्भीक भाव से पत्रकारिता करनी होगी।

संगठन से जुड़े लोगों से निष्पक्ष व् ईमानदार पत्रकारों को ही जोड़ने की बात कही।वरिष्ठ महासचिव एसपी गौतम ने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता एक चुनोती है।इन चुनोतियों को देखते हुए संगठन की ओर से सभी पत्रकारों को एकजुट रहने की सलाह दी।उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये कहा की सभी पत्रकारों को राज्य व् केंद्र सरकार की ओर से मासिक भत्ता एवं मान्यता देना चाहिए साथ ही सरकार की तरफ से पत्रकारों को सुरक्षा दी जनि चाहिये।

जिससे पत्रकार निडर होकर निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।मुख्य रूप से समिति के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव,वरिष्ठ महासचिव एसपी गौतम,विनय कौशिक,राजेश रावत,मोहम्मद रेहान,सन्दीप जयसवाल,बृजभान रावत,पंकज विश्वकर्मा,ज्ञान सिंह,राजाबाबू खान,शिवनन्दन सिंह,नीलम सरोज,विपिन यादव,आलोक कश्यप,मोहम्मद इमरान मंसूरी,आकाश राजपूत,हरिशंकर गुप्ता,अभिमन्यु रावत,अखिलेश लोधी,मोहम्मद कामिल,मनोज शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह,राजन,मोहम्मद तौहीद सहित हरिपाल रावत,घनश्याम प्रजापति,रामनरेश,अभिषेक रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।