छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 15 दिसम्बर तक करें आवेदन

119

कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र एवं छात्रायें छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 15 दिसम्बर तक करें आवेदन।


प्रतापगढ़, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन ;फ्रेसद्ध एवं नवीनीकरण ;रिनीवल के छात्रध्छात्राओं के सम्बन्ध में बताया है कि छात्रवृत्तिध्शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु छात्रध्छात्रायें 15 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्रध्छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर विलम्बतम 22 दिसम्बर तक जमा किया जायेगा। संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्रए संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट 20 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 तक किया जायेगा।

आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्रध्छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम् 02 फरवरी 2021 तक जमा किया जायेगा। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संदेहास्पद एवं छात्रध्छात्रा द्वारा सही किये गये संदेहास्पद डाटा के सम्बन्ध में निर्णय के उपरान्त समस्त पात्र छात्रध्छात्राओं की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से स्वीकृत डाटा को 23 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक लॉक किया जायेगा। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर कोषागार के ई.पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस से छात्रध्छात्राओं के बचत बैंक खाते में सीधे धनराशि 25 मार्च 2021 तक अन्तरित की जायेगी।