छात्र व छात्राओं द्वारा आन लाइन करने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी

96

अयोध्या , जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों, विद्यालय व विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्यों, प्रबन्धकों एवं समस्त अध्यनरत छात्र व छात्राओं के सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पिछड़ी जाति दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएंे) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन समय-सारिणी जारी की गयी है।

जिसमें छात्र व छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2021 तथा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र व छात्राओं द्वारा वाॅछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थानों में जमा किया जाना आवेदन पत्र भरने के चार दिन के अन्दर अन्तिम तिथि 14 जनवरी 2021 एवं छात्र/छात्राओं द्वारा आन लाइन आवेदन पत्रों की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र व छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आन लाइन आवेदन प्राप्त करना सत्यापित/अग्रसारित करना अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2021 है।

अतः उपरोक्त के क्रम में सूचित किया जाता है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रति पूर्ति योजनान्तर्गत छात्र व छात्राएं दिनांक 10 जनवरी 2021 तक आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए हार्ड कापी वांछित संलग्नकों सहित दिनांक 14 जनवरी 2021 तक सम्बन्धित शिक्षण संस्था में जमा करा सकतेहैं।

समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग ऐजेन्सी परीक्षा परिणाम घोषित होते ही तत्काल अपलोड कराते हुए मास्टर डाटा अपडेट कराना सुनिश्चित करें एवं छात्रों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी मिलान करने के पश्चात सत्यापित करते हुए दिनांक 15 जनवरी 2021 तक अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें। ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना से वंचित न रहे। और अधिक जानकारी के लिए जय नाथ गुप्ता जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अथवा उनके कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।