जनसहभागिता से पूरा कराएं 24 घंटे आपूर्ति का लक्ष्य – श्रीकान्त शर्मा

100

लखनऊ,ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत आपूर्ति को लेकर की समीक्षा बैठक,जनसहभागिता से पूरा कराएं 24 घंटे आपूर्ति का लक्ष्य,ट्रांसफार्मरों के फुंकने की शिकायतों पर वर्कशॉप्स की जांच कराने के निर्देश।
करेक्ट बिल पहुंचाने में लापरवाही कर रही एजेंसियों पर करें कार्यवाही,ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी बिल जमा करने में मिलेगी सहूलियत , गांवों में पीडीएस, स्वयं सहायता समूह व सहकारी संस्थाओं को भी बिलिंग से जोड़ने की कवायद,ट्रिपिंग स्वीकार्य नहीं, आपूर्ति का ऑडिट करायें डिस्कॉम,फीडर विभक्तिकरण के बाद भी कृषि फीडरों पर रह गए घरेलू कनेक्शनों को अलग करने के निर्देश।