जाँच में पीएम आवास के 16 आपात्र

103

बीडीओ की जाँच में पीएम आवास के 16 मिले आपात्र,अपात्र आवास के लाभार्थियों का काम रोकवाकर दिया रिकवरी का निर्देश,लाभार्थियों ने विधायक से की शिकायत,मचा हड़कम्प.

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र के विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम सभा अशरफपुर गंगरेला में खंड विकास अधिकारी पीएम आवास की जांच करने पहुंची जहां पर 18 लाभार्थियों में 16 को अपात्र घोषित कर दिया।यही नही इन लोगो की पहली किस्त भी बैंक खाते में जा चुकी है उनके बन रहे आवासों को रोकवा कर उन लाभार्थियों से रिकवरी करने को कहा गया है।जबकि अन्य कई गांवो में पक्के मकानों को तोड़कर आवास का लाभ दिलाया गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत रुदौली विधायक से की है।लाभार्थियों ने बताया कि हम सभी पात्र है इसकी जांच अधिकारियों ने कई बार की तब जा कर खाते में रुपए आये हैं।
जानकारी के अनुसार विकास खंड मवई के ग्राम सभा अशरफपुर गंगरेला गांव में मवई खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक अपने अधिकारियों के साथ गांव में बन रहे पीएम आवासों की जांच करने के लिए गई।इस गांव में कुल 22 पीएम आवास पात्र लाभार्थियों को मिले हैं जिसमें से लगभग आधे के खातों में रुपये आ गए और वह अपने टूटे फूटे मकान को गिरा कर इस शीतलहर से बचने के लिए आवास बनवा रहे हैं लेकिन खंड विकास अधिकारी ने 18 आवासों की जांच किया तो उसमें से 16 आवास आपत्र घोषित कर दिया।इससे लाभार्थियों के पैरों तले की जमीन खिसक गई।लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव रामनयन यादव ने पीडी के साथ कई बार जांच करने के बाद हम सभी को पात्र घोषित किया था उसके बाद खाते में रुपये भी आ गए।उनको निकलवा कर अपने मकान को गिरा दिया और आवास बन भी रहा है।बताया कि अगर हम सभी का आवास नही बना तो हम अपने छोटे छोटे बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में कहा लेकर जाएंगे और हम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे या उसकी रिकवरी कर पाएंगे।बीडियो से नाराज ग्रामीणों ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव से इस मामले की शिकायत की तो उन्होंने सभी लाभर्थियों को आश्वासन दिया और कहा कि किसी का आवास बनने से नही रुकेगा और न ही किसी से कोई रिकवरी होगी।इसके लिये मैं सीडीओ अयोध्या प्रथमेश कुमार से बात कर बीडीओ द्वारा घोषित किए गए सभी अपात्रों को पुनः पात्र घोषित कराने के लिए मवई बीडीओ को निर्देशित करवां दूंगा।वही विकास खंड मवई के ग्राम सभा नौरोज पुर बघेडी गांव में कुल 54 पीएम आवास आये जहां पर लाभार्थी संग्राम,मंशाराम,राजू व दीपक ने अपने पुराने पक्के मकान को तोड़कर आवास बनवा रहे है।इस गांव को बीडीओ ने नजरअंदाज कर दिया क्या यहाँ पर ये लाभार्थी अपात्र नही है।
इस बाबत खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने अशरफपुर गंगरेला व कसारी गांव में आवासों की जांच की जिसमें कई आवास के लाभार्थी अपात्र मिले।जिनका आवास रोकवा कर रिकवरी कराने का निर्देश दिया गया है और अगर लाभार्थी सक्षम नहीं है तो ग्राम सचिव को रिकवरी करना पड़ेगा।