जिलाधिकारी के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी ने बांटे मास्क

164

अनिल कुमार मिश्रा

भेलसर(अयोध्या), मास्क लगाना अनिवार्य है।बिना मास्क के कोई मिला तो 500/-रुपये जुर्माना होगा।मास्क न खरीद पाने वाले किसी गरीब को जुर्माना न भरना पड़े इस लिए अधिशासी अधिकारी ने मुफ्त मास्क वितरण किया।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रुदौली रणविजय सिंह ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर अधिवक्ताओं,पत्रकारों व वादकारियों को मास्क वितरण के लिए उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन अयोध्या की रुदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा को मास्क सौंपा।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण यादव ने बाद में श्री अब्दुल जब्बार व अनिल कुमार मिश्रा के साथ समस्त अधिवक्ताओं,पत्रकारों व वादकारियों को मास्क वितरण किया।

अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के आदेशानुसार सोहावल टोल प्लाजा से मवई चौराहे के बीच टोल प्लाजा सोहावल पर राहगीरो व समस्त ढाबों पर,सत्ती चौरा पुलिस चौकी पर,डायल 112 को,तहसील रुदौली में अधिवक्ताओ,पत्रकारो व वादकारियों को,उपजिलाधिकारी रुदौली,पुलिस चौकी मवई,पुलिस चौकी पटरंगा हाईवे,कोतवाली रुदौली,पुलिस चौकी किला व पुलिस चौकी नयागंज को कुल 5000 मास्क वितरित किये गए।तहसील रुदौली में मास्क वितरण करते समय विकास वीर यादव,अधिवक्ता कमरुद्दीन व रियाज़ अंसारी आदि मौजूद रहे।तहसील रुदौली में अधिशासी अधिकारी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।