जिलाधिकारी ने उद्योग इकाइयों के साथ की बैठक

151

जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु है औद्योगिक इकाइयों बैठक की ।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति व औद्योगिक इकाईयों के कानू़न ब्यवस्था तथा ब्यापारिक बन्धुओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी । समीक्षा बैठक में मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना,एक जनपद एक उत्पाद,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन,विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना,जेम पोर्टल के प्रगति के साथ बैंको द्वारा पत्रावलियों के साथ विविध कार्यो की समीक्षा की गयी।


जिलाधिकारी द्वारा भारतीय स्टेट बैक,पजांब नेशनल बैक,यूनियन बैक ने लोनिंग व सरकारी योजनाओ अन्तर्गत पत्रावलियों के निस्तारण व वितरण में रूचि नही लेने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए एल डी एम स्टेट बैंक व सम्बन्धित मैनेजरो को 10 दिन का मौका देकर हिदायत दिया कि पत्रावलियों की निस्तारण कराये । उन्होने यह भी कहा कि निस्तारण की अनुपलब्धता पश्चात बैकिंग उच्चाधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जायेगा ।

उद्योग हेतु आवटित आवटियों द्वारा उद्योग स्थापित नही करने पर आवटित भूमि को खाली करने हेतु नोटिस भेजने का निर्देश उपायुक्त उद्योग प्रभात कुमार को दिया । बैठक में उपायुक्त उद्योग प्रभात कुमार, डी0सी0सेल टेक्स राम अचल यादव, हरिशकर एक्शीयन विद्युत, एल0डी0एम0स्टेट बैकं सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,संजय यादव,शिवशरण,रिसायत खान,ब्यापार से विजय प्रताप जायसवाल,फूलचन अग्रवाल सहित अन्य ब्यापारिक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।