जिलाधिकारी ने एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में शिफ्टवार ड्यूटी लगायी

85

जिलाधिकारी ने एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में प्रभारी अधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी।

प्रतापगढ, एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने प्रभारी अधिकारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी है।

जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में दिसम्बर माह में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिला उद्यान अधिकारी अनिल दूबे 9415279381, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला सेवा योजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर 9450588001, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जिला युवा कल्याण अधिकारी ए0के0 सिंह 9838279468 की ड्यूटी लगायी है। माह जनवरी 2021 में कन्ट्रोल रूम प्रभारी के रूप में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार 9415461344, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक भूमि संरक्षण अधिकारी (द्वितीय) विनोद कुमार यादव 6394616108, रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक जिला विकलांगजन विकास अधिकारी राम प्रकाश सिंह 9721888555 की ड्यूटी लगायी है। माह फरवरी 2021 में कन्ट्रोल रूम प्रभारी के रूप में प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक उपायुक्त उद्योग दिनेश चौरसिया 8563808478, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एस0एन0 तिवारी 8318170547 एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक भूमि संरक्षण अधिकारी (प्रथम) डा0 रमेश चन्द्र 7398566590 की तैनाती की गयी है।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियंत्रण कक्ष में स्थापित टेलीफोन पर कॉल आने पर उसको स्वयं रिसीव करेगें तथा जो भी अपेक्षित जानकारी दी जायेगी वह अभिलेखों में अंकित सूचना के आधार पर ही दी जायेगी। कोरोना वायरस से सम्बन्धित कोई विपरीत सूचना प्राप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल नोडल अधिकारी/उप मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध करायेगें।