जिलाधिकारी ने एल.1 हास्पिटल में कोविड-19 के सम्बन्ध में की समीक्षा

83



प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज एल.1 हास्पिटल सेन्ट अन्थोनी इण्टर कालेज में अधिकारियों के साथ बैठक करके कोविड.19 के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड.19 के पाजिटिव केस पाये गये व्यक्तियों को 24 घण्टे के अन्दर ट्रेस दिया जाये और यदि किसी भी मरीज को ज्यादा दिक्कत या परेशानी हो तो सुविधानुसार उन्हें एल.1 या एल.2 हास्पिटल में भर्ती किया जाये। जिलाधिकारी ने सर्विलान्स टीम द्वारा अधिक से अधिक लाक्षणिक व्यक्तियों का चिन्हांकन कर टेस्ट कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।

उन्होने कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी समय.समय पर लेते रहे यदि किसी भी मरीज द्वारा कोई दिक्कत या परेशानी बतायी जाये तो उसका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीजों की देख.रेखए समय से दवाओं के वितरणए गुणवत्तायुक्त भोजनए साफ.सफाई आदि कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार मेडिकल वेस्ट का निस्तारण प्रतिदिन कराया जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि नोवेल कोरोना वायरस ;कोविड.19द्ध के प्रसार को रोकने एवं बचाव सम्बन्धी किये जा रहे प्रयासों में प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करेगें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेयए अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्यए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।