जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 09 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट तैनात

193

 प्रतापगढ़, नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम बासूपुर साहबगंज थाना लालगंज निवासी रेखा मिश्रा, ग्राम परशुरामपुर थाना मानधाता निवासी श्रेया मिश्रा, ग्राम नगर थाना आसपुर देवसरा निवासी हरिओम, ग्राम शीतलमऊ थाना लालगंज निवासी अन्जू कोरी, ग्राम बासी अधारगंज थाना रानीगंज निवासी राकेश कुमार, ग्राम भाटीखुर्द थाना आसपुर देवसरा निवासी संतोष सिंह, ग्राम गहरी लक्ष्मणपुर थाना लालगंज निवासी कृष्ण प्रताप सिंह, किठावर स्वीट हाउस के पास कालाकांकर रोड, लालगंज थाना लालगंज निवासी राम वृक्ष यादव तथा ग्राम सांगीपुर थाना सांगीपुर निवासी शिवमोहन यादव के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु बासूपुर साहबगंज, परशुरामपुर, नगर, शीतलमऊ, बासी अधारगंज, भाटीखुर्द, गहरी लक्ष्मणपुर, किठावर स्वीट हाउस के पास कालाकांकर रोड लालगंज, सांगीपुर को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र ग्राम बासूपुर साहबगंज में इण्टर कालेज साहबगंज के सहायक अध्यापक अनिल प्रताप सिंह 9455130734 व श्याम शंकर शुक्ल 9455130734, ग्राम परशुरामपुर में इण्टर कालेज मानधाता के सहायक अध्यापक गंगा प्रसाद मिश्र 9455606644 व अनिल कुमार तिवारी 9919706078, ग्राम नगर में इण्टर कालेज रामगंज के सहायक अध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय 9792867307 व सुभाष चन्द्र मिश्र 9452635122, ग्राम शीतलमऊ में इण्टर कालेज लालगंज के सहायक अध्यापक ईश्वर कुमार 8352972868 व कमलेश नारायण त्रिपाठी 9415928610, ग्राम बासी अधारगंज में इण्टर कालेज रानीगंज के सहायक अध्यापक उमाकान्त शुक्ल 9919798614 व श्रीश चन्द्र पाण्डेय 9336024660, ग्राम भाटीखुर्द में इण्टर कालेज बैजलपुर के सहायक अध्यापक हरेन्द्र प्रताप सिंह 9451149359 व चन्द्र बहादुर सिंह 9450836899, ग्राम गहरी लक्ष्मणपुर में इण्टर कालेज लक्ष्मणपुर के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार शर्मा 7839950776 व रमेश कुमार गौड़ 9919904475, किठावर स्वीट हाउस के पास कालाकांकर रोड, लालगंज में राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज लालगंज के सहायक अध्यापक राजकरन 8858873982 व राजीव कुमार सिंह 9415407294 तथा ग्राम सांगीपुर में गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर के रामबोध शुक्ला 9450185710 व दयाराम वर्मा को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।

जिलाधिकारी ने पल्टन बाजार को 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन एवं उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन घोषित किया-

डा0 रूपेश कुमार ने नगर पालिका क्षेत्र पल्टन बाजार निवासी अविनाश कुमार सिंह के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु दिनांक 12 जुलाई को इस क्षेत्र में 250 मीटर परिधि को अस्थाई रूप से सील किया था। पुनः इस हॉट स्पाट क्षेत्र ओम प्रकाश सुत भगवान दास के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत शासनादेश के अनुसार ‘‘एक से ज्यादा केस होने पर, क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन होगा तथा उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन भी होगा’’, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने दिनांक 24 जुलाई से अग्रिम आदेशों तक पल्टन बाजार के 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन तथा उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन घोषित किया है।