जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 08 स्थल किये सील, मजिस्ट्रेट तैनात

164

प्रतापगढ़, नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में अंसारी नर्सिग होम के पीछे कटरा रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर, बाबागंज, एक्सिस बैंक के सामने थाना कोतवाली नगर, अचलपुर कादीपुर थाना कोतवाली नगर, ग्राम सुवन्सा बाजार गौरा थाना फतनपुर, ग्राम देवरपट्टी थाना बाघराय, ग्राम कोर्रही थाना बाघराय, मो0 शिवपुरम कुण्डा किरन पाली क्लीनिक के पीछे थाना कुण्डा तथा ग्राम सरसतपुर थाना पट्टी में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु अंसारी नर्सिग होम के पीछे कटरा रोड सिविल लाइन (100 मीटर रेडियस), बाबागंज एक्सिस बैंक के सामने (100 मीटर रेडियस), अचलपुर कादीपुर (200 मीटर रेडियस), ग्राम सुवन्सा बाजार गौरा, ग्राम देवरपट्टी, ग्राम कोर्रही, मो0 शिवपुरम कुण्डा किरन पाली क्लीनिक के पीछे (100 मीटर रेडियस) तथा ग्राम सरसतपुर को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है।

 जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र अंसारी नर्सिग होम के पीछे कटरा रोड सिविल लाइन में तिलक इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र 9415627567 व प्रदीप कुमार 9415627492, बाबागंज, एक्सिस बैंक के सामने में तिलक इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक हरिश्चन्द्र शुक्ल 9453227138 व राजेश मिश्र 9450190336, अचलपुर कादीपुर में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह 9450046818 व छत्रधारी इण्टर कालेज लखपेड़ा कोटा भवानीगंज के प्रवक्ता ज्ञानेश तिवारी 9979570035, ग्राम सुवन्सा बाजार गौरा में इण्टर कालेज गौरा के सहायक अध्यापक लालमणि शुक्ल 7800280427 व फूलचन्द्र यादव 9451274156, ग्राम देवरपट्टी में इण्टर कालेज सुन्दरगंज के सहायक अध्यापक बद्री प्रसाद शुक्ल 9453907249 व कमलेश कुमार पाण्डेय, ग्राम कोर्रही में इण्टर कालेज सुन्दरगंज के सहायक अध्यापक कमलाकान्त पटेल 9956081875 व रविकान्त पाण्डेय 9450623107, मो0 शिवपुरम कुण्डा किरन पाली क्लीनिक के पीछे में टीपी इण्टर कालेज कुण्डा के सहायक अध्यापक अशोक कुमार शुक्ल 9793001491 व प्रदीप सिंह 9454189146  तथा ग्राम सरसतपुर में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक राजमणि त्रिपाठी 9792054364 व फूलचन्द्र पाण्डेय 9838478195 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 04 हॉट-स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त-

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम भवानीपुर थाना रानीगंज, ग्राम अचलपुर जेलरोड थाना कोतवाली, दुर्गामन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा आफिस थाना कोतवाली नगर तथा किफायत उल्ला रोड पंजाबी मार्केट थाना कोतवाली नगर को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से सील किया था। इन चारों हॉट स्पॉट क्षेत्र के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड-19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने हॉट-स्पाट क्षेत्र पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।