जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 125 हॉट.स्पाट क्षेत्र को किया प्रतिबन्ध से मुक्त

99


प्रतापगढ़, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु 125 हॉट स्पाट क्षेत्र क्रमशः ट्रेजरी चौराहा हनुमान मन्दिर के पीछे, पुलिस लाइनए कोतवाली बैरक कुण्डा, न्यू कालोनी पार्क के बगल बाबागंजए कोहड़ौर बाजार, 120 सदर बाजार पेट्रोल पम्प के बगल गलीए पूरे सेवकी कोहड़ौर बाजारए मीराभवन मुर्गी फार्म के पीछेए कौशल किराना स्टोर के सामने मेन चौराहा कुण्डा, महेवा मलकिया, मानापट्टी शिवगढ़, देवपुर रामपुरखास, थाना उदयपुर बैरक सांगीपुर, थाना सांगीपुर के सामने सांगीपुर, चन्दापुर लक्ष्मणपुर, अमरौना लक्ष्मणपुर, डोमीपुर कुटुलिया सांड़देई डेरवा, थाना बैरक महेशगंज, विकास भवन के पीछे रूपापुर अफीम कोठीए बुढ़ि़या देवी मन्दिर के पास दहिलामऊ उत्तरीए टी0वी0 हास्पिटल के पास, जी0आर0पी0 थाना रेलवे स्टेशन, शिवपुर कोहड़ौर, अवनपुर जैन मन्दिर कटराए स्टेट बैंक चिलबिला के पीछेए शुकुलपुर दिलेरगंजए मनोज पेट्रोल पम्प के पास तुलसीराम का पुरवा कुण्डा, पंचायत भवन के बगल कादीपुर कुसेमर, फूलताली चकआदिल अली ;कुण्डाद्धए भदोही, दांदूपुर रानीगंज, विष्णपुर खुर्द रानीगंज, प्रेम नगर वंदना पिक्चर हाल के बगल ;कुण्डाद्ध, बभनपुर रेड़ीगारापुर, कोतवाली बैरक लालगंज, रामकृष्ण का पुरवा बिसहिया, बाबागंज स्नेह होटल के सामने, बीएसएनएल आफिस दहिलामऊ, कोलाहल का पुरवा रेलवे स्टेशन कुण्डा, 408 श्रीराम मिष्ठान भण्डार चिलबिला, सराय भीमसेनए मानधाताए गोगौर बिहारए प्रा0वि0 के पीछे शुकुलपुरए पठान का पुरवा प्रतापगढ़ सिटीए तिवारीपुर मोड़ के बगल रामनगर संडीलाए दुबान का पुरवा झींगुरए अन्तू प्रतापगढ़ए सराय जगत सिंह ;संग्रामगढ़द्धए भुइदहा रानीगंजए शीतलागंज बाजार करनपुरखूझीए पूरेगोसाई सुवंसाए बैरागीपुर एैंधाए प्रीतमपुर तिवारीपुरए मनीपुर लालगंजए अझारा लालगंजए असरही लालगंज अझाराए खानीपुरए माघी चैनगढ़ए सुजौलीए मझिलगांव तुलसी इण्टर कालेज बाबूगंजए आमापुर बेर्राए राजपुर पृथ्वीगंज हवाई अड्डा के पासए चौसाए सांगीपुर पूरेविजय सिंह पूरे नामधर लालगंजए अकोढ़िया गेट मानधाताए जैतीपुर बेलखरनाथधाम पट्टीए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर दिलीपपुरए उमरापट्टी मलावाछजईपुरए विश्वकर्मा चौराहा सुल्तानपुर गौराए पूरेतेज सिंह अंगई लालगंजए शेखपुर आशिक भदरी कुण्डाए भारतीय स्टेट बैंक के पीछेए पद्नाथपुर लक्ष्मणपुरए शुकुलपुर आधारपुर सण्ड़वा चन्द्रिकाए बकरा मण्डी के पास भैरोपुर सगरा सुन्दरपुर लक्ष्मणपुरए शुकुलपुर प्रतापगढ़ए 113 सहोदरपुर पूर्वीए पचरास रानीगंजए विवेक नगर चारू नर्सिंग होम के पीछेए सिद्धार्थ होटल के सामने वाली गली टक्करगंजए परसुरामपुर जहनईपुरए भगेसरा मार्केट पृथ्वीगंजए दीवानगंजए पूरेमनीकंठ ;कोहड़ौरद्धए पहलमापुर ;आसपुर देवसराद्धए संग्रामगढ़ बाजारए कोइरीपुर रामगंजए मोहन आरा मशीन के पास चिलबिलाए अरविन्द नगर पूरेपितईए मोहनगंज बाजारए बबुरहा भीलमपुर राजगढ़ए शकरदहा आनापुर रोडए बाघराय थाने के पासए खैराती रोड कुण्डाए एम0एम0पी0जी0 कालेज टीचर आवास के पास कालाकांकरए दयालपुर लवानाए सूर्यगढ़ जगन्नाथए वार्ड नं0.10 लोकसेवा प्रेस के पास पट्टीए पूरेधना सांगापट्टी बेलखरनाथ धामए तीबीपुर आसपुर देवसरा पट्टीए भागीपुर वार्ड नं0.09 शिवगढ़ रानीगंजए वार्ड नं0.09 दीवानी रोड सांंगीपुरए भगौरा सांगीपुरए सी0ओ0 पट्टी कार्यालय के पीछे पट्टीए परियांवा कालाकांकरए वाजिदपुर परियांवाए मोहामिदपुर मानिकपुरए राजेश वस्त्रालय चौक श्यामबिहारी गलीए हरखपुर मानधाताए वैष्णव कालोनी गुलशन यादव चेयरमैन के घर के पास कुण्डाए गोपालापुर झींगुर बाबागंजए बनकटिया कियावां कालाकांकरए जगदीशगढ़ बेलखरनाथधामए कसेरूआ शिवगढ़ए करौंदी पूरेमाधव सिंहए दुजई का पुरवा बनवीरकांछए अष्टभुजा नगरए निर्मल प्रिन्टिंग प्रेस जैन गली स्टेशन रोडए कुसुमी जहनईपुरए हनुमन्त नगर चिलबिलाए मऊ जामतालीए रामनगर गौरा एवं रस्तीपुर शिवगढ़ को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से 14 दिनों तक सील किया था। इन 125 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड.19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने इन 125 हॉट.स्पाट क्षेत्रों पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।