जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 62 स्थलों को किया सील

89

.
प्रतापगढ़, नोवेल कोरोना वायरस ,कोविड-19 की जांच में 62 स्थलों क्रमशः गौरीबाग गढ़ी मानिकपुरए भंगवाए बेल्हा देवी मन्दिर के पास सभाराज पाण्डेय की गली में सदरए गाजी का हाता शिवजीपुरम, 57 बिकनापुर पड़ाव देल्हूपुर, गोड़े, परहतखास अमरगढ़, चिलबिला बाजार पीपल के पेड़ के पास, सराय आनादेव बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, 151ध्6 पुराना माल गोदाम रोड सहोदरपुर, पल्टन बाजार सब्जी मण्डी डा0 खान के सामने, पूर्वी सहोदरपुर,रायपुर तियाई, अष्टभुजा नगर श्वेता गर्ल्स स्कूल के पास, लालगंज अझाराए प्रेमनगर कबरियागंज ;कुण्डाद्ध, कादीपुर जेल रोड, बलीपुर जगवन्ती पेट्रोल पम्प के पासए जोखू का पुरवा महेशगंज, 71 सिविल लाइन कम्पनी गार्डेन के सामने, बीबीपुर ठकुरान वार्ड नं0.05 टाउन एरिया पट्टी, भोर का पुरवा बिसहिया कुण्डा, अत्तानगर, संग्रामगढ़, सरस्वती विद्या मन्दिर के पास लालगंज अझारा, थाना सांगीपुर, पूरे गोलिया रानीगंज, डीहा ;कुण्डाद्ध, पूरेमनीराम खटवारा डेरवा, गोड़े दुर्गा मन्दिर के पास, बुढ़िया देवी मन्दिर के पास दहिलामऊ, दुखरा ;पट्टीद्ध, रूरे रेड़ीगारापुर, उमरा पट्टीए शेषपुर चौरास ;जेठवाराद्धए पूरेबंशीधर पट्टीए हरिनामपुर सिपाहमहेरीए टिकैतिनपुर मछेहा हरदोपट्टीए झालिहा विशम्भरपुर दुर्गागंज बाजार के बगलए सतीगंज यादव नर्सिंग होम के बगल अन्तू सण्ड़वा चन्द्रिकाए रानी महेश्वरी नगर सेवा सदन अस्पताल के बगल कुण्डाए फूलमती बिसहिया कुण्डाए रइयापुर कुण्डाए गौरीखुर्द पट्टीए काशीराम कालोनी जोगापुरए दहिलामऊ उत्तरी पुलिस लाइन के पीछे कोहरौटीए सदहा आसपुर देवसराए बरचौली पूरे ढकवा आसपुर देवसराए अष्टभुजा नगर श्वेता मेमोरियल स्कूल के पासए दहिलामऊ दक्षिणी चन्दिका माता मन्दिर के पासए गजरिया पट्टीए पिपरी ढाढर आसपुर देवसराए सदहा पट्टीए जामताली रानीगंजए पुराना कुण्डा बेतीरोड कुण्डाए डीहा कुण्डाए दरियापुर कोट पूरे गोसाईए संसारपुर शिवगढ़ए मादीपुर बाबूगंज लालगंजए विसहिया फूलमतीए बरना लालगोपालगंज बिहार एवं करनपुर 39 इन्द्रप्रस्थ सेनानी नगर में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड.19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन कोरोना पाजिटिव 62 स्थलों को दिनांक 27ए 28 एवं 29 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को ;अपरिहार्य स्थिति को छोड़करद्ध प्रतिबन्धित किया है।

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव इन 62 हॉट स्पाट स्थलों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती शिफ्टवार कर दी है और निर्देशित किया है कि प्रतिबंधात्मक अवधि तक क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगें। हॉट स्पाट घोषित मोहल्लेध्ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा.144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। उन्होने बताया है कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियोंए दवाइयॉए दूधए फलए राशनए सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी।