जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल के ऊपर बन रहे बीएसएल-2 लैब स्थापना के उपकरणों का किया निरीक्षण

159


जिलाधिकारी ने एल-2 चिकित्सालय में कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक।


प्रतापगढ़ , जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज एल.2 जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड.19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड कमाण्ड सेन्टर पर जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी है वह प्रतिदिन कन्ट्रोल सेन्टर से आरआरटी टीम की निरन्तर जानकारी प्राप्त करते रहे यदि निरीक्षण के दौरान आरआरटी टीम अनुपस्थित पाये जाये तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन जांच हेतु भेजे जाने वाले सैम्पल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा सर्विलान्स टीम की सक्रियता बढ़ाते हुये अधिक से अधिक लक्षणयुक्त सैम्पल जांच हेतु भेजने के निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि पाजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की जांच अवश्य की जाये तथा कोविड टेस्टिंग कार्य में वृद्धि की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कन्ट्रोल सेन्टर पर व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारीए ईलाजए स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण बाते एवं अन्य पूछे गये प्रश्नों का सन्तोषजनक उत्तर दिया जाये, कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को विशेष ध्यान देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये एवं मरीजों से फीडबैक अवश्य प्राप्त किया जाये। भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक भोजन देने के साथ.साथ उनका देखभाल बेहतर ढंग से किया जाये ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये।बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी कोविड अस्पताल के ऊपर बन रहे आरटीपीसीआर की जांच हेतु बीएसएल.2 लैब स्थापना के सम्बन्ध में आये हुये उपकरणों को देखा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द बीएसएल.2 लैब के समस्त कार्यो को अपनी निगरानी में अच्छे ढंग से कराये जिससे प्रयोगशाला को प्रारम्भ किया जा सके।