जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु की बैठक

96
प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज कैम्प कार्यालय में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से सर्विलान्स टीमों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों का सर्वे कर सैम्पल जांच हेतु भेजे जाये, सोशल डिस्टेसिंग का शत् प्रतिशत अनुपालन करायें और लोगों से फेसकवर/मास्क का प्रयोग करने हेतु उन्हें जागरूक किया जाये जिससे कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होने होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों की लगातार फोन कर जानकारी लेने के निर्देश दिये।
( जिलाधिकारी डॉ0 रूपेश कुमार ने जनसुनवाई कक्ष में आए हुए फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण ‌करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।)
जिलाधिकारी ने कोविड पाजिटिव व्यक्ति पाये जाने पर तत्काल उस व्यक्ति को एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जानकारी ली। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड-19 पाजिटिव व्यक्तियों से फीडबैक लेने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना पाजिटिव मरीजों की देख-रेख में किसी भी प्रकार लापरवाही एवं उदासीनता न बरती जाये, मरीजों को समय-समय पर भोजन, साफ-सफाई, दवाओं के वितरण एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये जाये। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।