जिलाधिकारी ने जनपद के धान क्रय केन्द्रों का कराया औचक निरीक्षण

100


प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज जनपद के धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्य सहित समस्त उपजिलाधिकारियों द्वारा कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि जो भी किसानों के धान क्रय किये जा रहे है उसे तुरन्त आवंटित मीलों में भेजवाना सुनिश्चित करें। केन्द्र प्रभारी धान को पानी से सुरक्षित रखने के लिये पर्याप्त छायाध्पन्नी की व्यवस्था करेंए यदि कहीं पर भी धान के भीगने की शिकायत पायी जाती है तो केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

धान क्रय किये जाने के बाद किसानों को उनका भुगतान किसी तकनीकी या लिपिकीय त्रुटि की वजह से उनका भुगतान न रोका जायेए उन्हें अविलम्ब भुगतान किया जाये और धान क्रय में तेजी लायी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि क्रय केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में बोरे रखे जाये ताकि किसी भी किसान को परेशानी का सामना न करना पड़े और क्रय केन्द्र पर कोविड.19 के प्रोटोकॉल का शत् प्रतिशत अनुपालन कराया जाये। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया है कि धान क्रय के प्रतिदिन की सूचना सायंकाल 5 बजे तक अवश्य उपलब्ध करायी जाये।