जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयो में गर्म कपड़े, स्वेटर वितरण करने के दिये निर्देश

86

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा ठंड को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयो में गर्म कपड़े, स्वेटर आदि वितरण करने के निर्देश दिये। इसके क्रम में आज विकास खण्ड सोहावल के ग्राम ठेउंगा में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक उपस्थित थें।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही देश के विकास में प्रथम योगदान करती है। इस अवसर पर आप बच्चो का जितना बेहतर देखभाल करेंगे वह उतना बेहतर स्वास्थ्य नागरिक बनेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अध्यापक यह सुनिश्चित करे कि जल्द से जल्द सभी पात्र बच्चो को स्वेटर आदि समय से मिल जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वेटर वितरण के साथ-साथ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया तथा सभी से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने को कहा।