जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण

86

अयोध्या, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी तहसील मिल्कीपुर, अपर जिलाधिकारी नगर/प्रभारी तहसील सदर, अपर जिला अधिकारी कानून एवं व्यवस्था/प्रभारी तहसील सोहावल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी तहसील रुदौली, उप संचालक चकबंदी/प्रभारी तहसील बीकापुर, को निर्देशित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2021 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावलियो का आलेख प्रकाशन दिनांक 17.11.2020 को किया जा चुका है और दावे एवं आपत्तियां दिनांक 15 12 2020 तक प्राप्त की जाएगी।

निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में चार विशेष अभियान की तिथियां 22 नवम्बर 28 नवम्बर 05 दिसम्बर एवं 13 दिसम्बर 2020 आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। उक्त तिथियों में पदाभिहित अधिकारियों, बूथ लेबल अधिकारियों, सुपरवाइजरो के कार्यो का पर्यवेक्षण हेतु जनपद स्तर पर आप सभी को नामित किया गया है।

आप सभी द्वारा कल दिनांक 05 दिसम्बर 2020 को तृतीय विशेष अभियान दिवस आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है में आप सभी अपने से संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदेय स्थलों की सूची में अंकित मतदान केंद्रों में से कम से कम 15 मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए पत्र में सलंगन निर्धारित चेक लिस्ट पर सूचना विशेष अभियान दिवसों के अगले दिन 11ः00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, द्वारा विशेष अभियान दिवसों में कम से कम 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए निर्धारित चेक लिस्ट पर इस कार्यालय को अगले दिन सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त अन्य दिवसों में भी पदाभिहित अधिकारियों, बीएलओ, सुपरवाइजरो, के कार्यो का निरंतर पर्यवेक्षण करते रहे।

जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी विशेष अभियान दिवसों में तहसीलों से मतदेय स्थलों की सूची प्राप्त करते हुए अपने क्षेत्र के अंतर्गत कम से कम 10 मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए निर्धारित चेक लिस्ट पर सूचना विशेष अभियान दिवस के अगले दिन 11ः00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध  करायेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित करें तथा इसी प्रकार की प्रक्रिया 13 दिसम्बर 2020 निर्धारित तिथि के दिन अपनायेंगे।

अनुज कुमार झा ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में 4 विशेष अभियान की तिथियां दिनांक 22 नवंबर, 28 नवंबर, 5 दिसंबर एवं 13 दिसंबर 2020 आयोग द्वारा निर्धारित की गई है उक्त तिथियों में पदाभिहित अधिकारियों, बूथ लेबल अधिकारियों, सुपरवाइजरो, के कार्यों का पर्यवेक्षण हेतु अपने क्षेत्र के अंतर्गत कम से कम 10 मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए निर्धारित चेक लिस्ट पर सूचना विशेष अभियान दिवस के अगले दिन 11ः00 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थें परन्तु आपके स्तर से दिनांक 28 नवंबर 2020 को द्वितीय विशेष अभियान दिवस की निर्धारित चेक लिस्ट पर अब तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है जो आपत्तिजनक है जिससे यह प्रतीत होता है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आपके स्तर से कोई रूचि नहीं ली जा रही है। इसी प्रकार दिनांक 22 नवंबर 2020 के भ्रमण की रिपोर्ट केवल सोहावल के अतिरिक्त किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नहीं उपलब्ध कराया गया है जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में आपकी लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनः समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया है कि 5 दिसंबर एवं 13 दिसंबर 2020 को विशेष तिथियो में कम से कम 10 मतदान केन्द्रो पर भ्रमण करते हुए निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित चेक लिस्ट पर नियत तिथियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और अब तक भ्रमण न करने और निरीक्षण रिपोर्ट निर्धारित चेक लिस्ट पर न उपलब्ध कराने के संबंध में अपनी सुस्पष्ट आख्या भी निरीक्षण रिपोर्ट दिनांक 7 दिसंबर 2020 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।