जिलाधिकारी ने वरासत दर्ज करने में तेजी लाने के दिए निर्देश

89

अयोध्या –  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में तहसील रुदौली के ग्राम पंचायत टांडा खुलासा में लगाए गए कैंप में वरासत दर्ज करने एवं मतदाता सूची के सत्यापन हेतु वरासत व मतदाता सूची पढ़ी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मृतकों के वरासत दर्ज करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में वरासत हेतु आवेदन प्राप्त होने पर उसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल लेखपाल उनकी ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित करें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा वरासत हेतु गलत फीडिंग करा दी गई है तो उसके फीडिंग को रिजेक्ट करते हुए तत्काल दूसरी फीडिंग कराएं। उन्होंने कहा कि वरासत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित ग्राम के कोटेदार व प्रधान से संपर्क कर समस्या को यथा शीघ्र निस्तारित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है बीएलओ द्वारा इसे सभी ग्रामों में पढ़ा जाए। जिन लोगों का नाम छूट गया है उनसे संपर्क कर फार्म तत्काल भरायें। जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि जितने मृतक लोगों के वरासत दर्ज हो रहे हैं उन सभी लोगों का अनिवार्य रूप से मतदाता सूची से नाम काटना सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल भी वितरित किया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुदौली तहसीलदार रुदौली संबंधित लेखपाल , बीएलओ व ग्रामीण उपस्थित रहे।