ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के उद्देश्य से 55 लाख मानव दिवस अब 86 लाख-डा0 रूपेश कुमार

99

प्रतापगढ़, जनपद में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 55 लाख मानव दिवस के लक्ष्य की पूर्ति पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने अधिकारियों को दी बधाई। जनपद में 55 लाख मानव दिवस सृजित कर महिलाओं एवं अनुसूचित जाति के श्रमिकों को दिया गया रोजगार। जनपद के मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के उद्देश्य से 55 लाख मानव दिवस से बढ़ाकर 86 लाख किया गया।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 55 लाख का थाए कोविड-19 के कारण लॉकडाउन होने के फलस्वरूप कार्य 21 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ किया गयाए माह मार्च 2021 तक मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 55 लाख के सापेक्ष 12 सितम्बर 2020 तक 55 लाख मानव दिवस का सृजन करते हुये शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है। जनपद में कुल सृजित मानव दिवस 55 लाख में 22.77 लाख मानव दिवस महिलाओं द्वारा सृजित किया गया है जो 41ण्37 प्रतिशत है तथा 25.40 लाख मानव दिवस अनु0 जाति के श्रमिकों द्वारा सृजित किया गया है जो 46.18 प्रतिशत है। जनपद में एन0आर0एम0 कार्यो का प्रतिशत निर्धारित मानक 65 प्रतिशत के सापेक्ष 81.26 प्रतिशत है।

प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने 55 लाख मानव दिवस सृजन के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमारए मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा सहित समस्त मनरेगा टीम एवं ग्राम पंचायत प्रधान क्षेत्रीय कर्मचारियों की प्रशंसा की है।

जनपद में कृषि कार्यो के निर्धारित मानक 60 प्रतिशत के सापेक्ष कृषि कार्यो का प्रतिशत 63ण्73 है। दिनांक 12 सितम्बर 2020 तक 617 परिवारों को 100 दिवस के रोजगार से लाभान्वित किया गया है। वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्राप्त लाभार्थियों को मनरेगा योजना से औसतन 80 मानव दिवस का लाभ दिया गया है। उन्होने बताया है कि ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ष्ष्मोती सिंहष्ष् द्वारा कोविड.19 महामारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जनपद प्रतापगढ़ के लक्ष्य को 55 लाख मानव दिवस से बढ़ाकर 86 लाख कर दिया गया है जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा योजना से रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

वर्ष 2020-21 में 51221 नये जॉबकार्ड बनाते हुये 61964 श्रमिकों को योजना से जोड़ा गया। जनपद में बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों में 18964 श्रमिकों को चिन्हित करते हुये उनको जॉबकार्ड उपलब्ध कराया गया है और उन्हें योजनान्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत मानव दिवस सृजन के लक्ष्य 35 लाख के सापेक्ष 28.87 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 82.48 प्रतिशत है जिसे भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।