टी0 वेंकटेश ने नि:शुल्क स्वेटर वितरण का किया शुभारंभ

118

अयोध्या, अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन, परती भूमि विकास, उत्तर प्रदेश शासन (नोडल अधिकारी-अयोध्या) श्री टी0 वेंकटेश ने जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार के साथ कंपोजिट स्कूल मुमताज नगर, मसौधा में अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित कर जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरण कार्य का किया शुभारंभ। शिक्षा सत्र 2020-2021 में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 01 लाख 96 हजार निशुल्क स्वेटर वितरण किया जाएगा।

जिसके तहत जनपद के छः विकास खंडों व नगर निगम मे अध्ययनरत बच्चों हेतु एक लाख से अधिक स्वेटर की आपूर्ति अब तक हो जा चुकी है जिसका सत्यापन कराकर आज से बच्चों में वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। अन्य ब्लाकों में आगामी 1 से 2 दिनों में स्वेटर की आपूर्ति हो जाएगी जिसके वितरण का कार्य शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 15 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से कविताएं भी सुनी तथा विभिन्न कक्षाओं में भ्रमण कर कक्षाओं में कराई गई “BALA पेंटिंग्स” का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता सिंचाई, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वह विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे।