डी0के0 ठाकुर ने छठ पूजा पर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा

113

लखनऊ, पुलिस कमिश्नर लखनऊ  डी0के0 ठाकुर ने  लखनऊ में मनाये जाने वाले छठ पूजा के अवसर पर लखनऊ के प्रमुख घाटों:-लक्ष्मण मेला, झूलेलाल, पक्का पुल स्थित धोबीघाट आदि घाटो की सुरक्षा व्यवस्था का स्वयं लिया जायजा,घाटों व घाटो के आसपास बैरिकेटिंग लगाने हेतु संबंधित को कड़े दिशा निर्देश दिए गये है।

यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस कमिश्नर लखनऊ  डी0के0 ठाकुर महोदय द्वारा घाटों के आसपास व सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की 2 शिफ्टों में ड्यूटी लगाने का आदेश दिया गया व घाटों के आसपास लगने वाले सांस्कृतिक पंडाल के आसपास महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी व गुंडा दमन दल की भी ड्यूटी सादे कपड़ों में लगाने के आदेश निर्गत किये गये हैं।

  जिससे किसी प्रकार की छोटी/बड़ी व अन्य किसी प्रकार की घटना ना हो, व साथ ही साथ द्वारा घाटों के आसपास एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती करते हुए गोताखोरो को भी लगाया गया जो लगातार घाटो की निगरानी करते रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।