डॉ0 पुष्कर यादव सेवा से निवृति

85

डॉ0 पुष्कर यादव के सेवा निवृति होने पर बिदाई समारोह का हुआ आयोजन।

अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या/ भेलसर – प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र सैदपुर के चिकसाधिकारी डॉ0 पुष्कर यादव के सेवा निवृति होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि सेवा निवृति सरकारी सेवा में प्रत्येक कर्मी के जीवन मे आता है।वर्तमान समय मे बिना किसी किसी बाधा के डॉ0 पुष्कर ने अपनी सेवा पूरी कर आम जन में लोकप्रियता हासिल की।कहा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में चिकिसक के रूप में कार्य करने वाले चिकित्सको की समाज मे कमी है।डॉ0 पुष्कर यादव ने कहा कि क्षेत्रीय जनता के सहयोग से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार सम्भव हो सका है।अस्पताल में पूर्ण रूप से जनता की सेवा की है।

उन्होंने बताया कि मेरे पूरे कार्य काल का जनता के सहयोग से लगभग 15 साल यही बिताये है।जिसमे मुझे किसी प्रकार की समस्या नही हुई है मुझे सैदपुर की जनता का पूरा सहयोग मिला है डॉक्टर पुष्कर यादव ने अपने सम्बोधन में बताया कि जितना कार्य काल मेरा रहा है उसमें सबसे ज्यादा मेरा समय सैदपुर में ही बीता।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के प्रभारी अधीक्षक का दायित्व निभा चुके डॉ0 पुष्कर यादव के सेवा निवृति के अवसर पर विधायक राम चन्द्र यादव ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपड़ किया।अस्पताल की नई चिकित्सक रीना मिश्रा कार्यभार ग्रहण किया।इस मौके पर महामंत्री शीतला प्रसाद शुक्ला,युवा भाजपा नेता राकेश तिवारी,राम ललक शुक्ला,उमाशंकर सिंह,शेरपुर प्रधान तेज तिवारी मौजूद रहे।