तालाब विवाद में युवक ने खुद को कैंची से किया घायल

84

अम्बरेश यादव

तालाब को लेकर हुए विवाद में युवक ने खुद को कैंची से किया घायल,सिपाही पर लगाया आरोप,पूर्व में भी पुलिस पर लगा चुका है फर्जी आरोप,पीड़ित विकलांग को युवक कर रहा था काफी दिनों से परेशान,पीड़ित ने दी तहरीर।

अयोध्या, भेलसर पटरंगा थाना क्षेत्र के मोहन लाल पुरवा में तालाब के पट्टे को लेकर विवाद चल रहा था।तालाब खसरा संख्या 599/0.840 मतस्य पालन हेतू जगन्नाथ पुत्र विश्राम के नाम आवंटित है।जो रजानगर निवासी रिजवान पुत्र अल्लाह भेजू व उसका भाई रिहान तालाब की देख रेख करता है।उक्त तालाब में प्रमोद कुमार पुत्र रमेश निवासी मोहन लाल पुरवा जबरन आये दिन मछली पकड़ लेता है।जिससे तंग आकर रिजवान व जगन्नाथ ने पटरंगा थाने में प्रार्थना पत्र दिया था।जिसकी जांच हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव कर रहे थे।

जांच के सिलसिले में कई बार फोन करके प्रमोद कुमार को चौकी बुलाया गया।लेकिन प्रमोद चौकी नही आया।जिसे पकड़ने के लिए चौकी प्रभारी ने सिपाही आकाश कुमार व मोनीष अली को भेजा।जरैला गांव स्थित एक नाइ की दुकान पर प्रमोद सेविंग करा रहा था।सिपाही आकाश ने प्रमोद को बाहर आने को कहा।सिपाही प्रमोद के बाहर आने का इंतजार कर रहे थे।इतने में युवक ने कहा कि थाने तो नही जाऊंगा अब तुम्हे फंसा दूंगा और खुद ही अपने हाथ मे कैंची लेकर घायल कर लिया।जिस पर सिपाही सहित वंहा मौजद लोगो ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया तब तक सिरफिरे युवक ने अपने हाथ में खुद ही कैंची मार ली और कहा कि सिपाहियों पर गलत आरोप लगाते हुए फसाने की धमकी देने लगा।कुछ लोगो ने उसे अस्पताल लेकर गए जंहा इलाज करवाने के बजाय सिर्फ आरोप ही लगा रहा था।

हालांकि चर्चा है कि युवक पहले भी कई पुलिस कर्मियों पर गलत आरोप लगा चुका है।
इस सम्बंध में सीओ डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तालाब में मछली पकड़ने को लेकर एक पक्ष ने तहरीर दी थी।जिसे बुलाने के लिए सिपाही गए थे।वह युवक नाई की दुकान पर सेविंग करा रहा था वह युवक पुलिस को देखकर अपने ऊपर खुद कैंची से वार करके पुलिस को फंसाने की नीयत से अपने आप को घायल कर लिया है सीओ ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।