त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021सम्पन्न कराने जुटा प्रशासन

81

अयोध्या – जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एंव नगरीय निकाय) अनुज कुमार झा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न निर्वाचन कार्यो एवं व्यवस्था हेतु अधिकारियों की तैनाती कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि आप सभी अनुभवी अधिकारी हैं समन्वय के साथ पंचायत चुनाव को पूरी कुशलता के साथ सम्पन्न कराना है, किसी भी स्तर पर कोई भी कार्य शेष रहने न पाएं, यह सब आप लोग सुनिश्चित करें। कार्मिको की नियुक्ति एवं उनके प्रशिक्षण का दायित्व मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को सौंपी गई है। उनके साथ कार्मिकों के नियुक्ति में सहयोग के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव को कार्मिकों के प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक कमलेश कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक आरबी सिंह चैहान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भूपेश मणि त्रिपाठी ,डायट प्रधानाचार्य संध्या श्रीवास्तव के रूप में तैनात किया गया है।

प्रभारी अधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय/उप जिला निर्वाचन कार्यालय अपर जिलाधिकारी नगर डॉ वैभव शर्मा के सहयोग के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय श्री सूर्य भान यादव, वरिष्ठ सहायक पंचायत एवं नगरीय निकाय श्री ओम प्रकाश के रूप में तैनात किया गया है। निर्वाचन प्रबंधन योजना अपर जिलाधिकारी नगर डॉ वैभव शर्मा के सहयोग के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री स्वपनिल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास सिंह के रूप में तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष कुमार सिंह के सहयोग के लिए समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त संबंधित थाना अध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है। मतदाता सूची व्यवस्था संबंधित उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत अयोध्या के सहयोग के लिए संबंधित तहसीलदार/अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजि0 अधिकारी, संबंधित खंड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारी पंचायत के रूप में तैनात किया गया है। स्टेशनरी प्रपत्र एवं किट व्यवस्था उप संचालक चकबंदी ओम प्रकाश गुप्ता के सहयोग के लिए जिला कृषि अधिकारी श्री बी के सिंह, चकबंदी अधिकारी मिल्कीपुर कुमारगंज श्री राकेश खन्ना, सहायक चकबंदी अधिकारी मिथिलापति शुक्ला, सहायक चकबंदी अधिकारी श्री संग्राम सिंह के रूप में तैनात किया गया है।

मतपत्र व्यवस्था बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राजेश कुमार पांडे के सहयोग के लिए चकबंदी अधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी रमेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी सदर कमाल अहमद के रूप में तैनात किया गया है।  टेण्टेज व्यवस्था अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार सिंह के सहयोग के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण नलकूप निर्माण खंड, लघु सिंचाई खंड, निर्माण खंड, जल निगम के रूप में तैनात किया गया है। नियंत्रण कक्ष व्यवस्था अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला के सहयोग के लिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री आयुष चैधरी, अपर संख्यकीय अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यादवेन्द्र सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर श्री संजय कुमार गुप्ता के रूप में तैनात किया गया है।

सूचना प्रेषण व्यवस्था मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास के सहयोग के लिए सहायक अभिलेखाधिकारी भान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर अर्थ एवं संख्याधिकारी शिवकुमार, परियोजना अधिकारी डूडा यामिनी रंजन के रूप में तैनात किया गया है। शिकायत व्यवस्था मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता के सहयोग के लिए सहायक अभिलेखाधिकारी भान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर संख्याधिकारी राजेश कुमार गौतम के रूप में तैनात किया गया है।

मीडिया प्रबंधन उप निदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह के सहयोग के लिए जिला सूचना अधिकारी/अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अवधेश जायसवाल के रूप में तैनात किया गया है। बूथ निर्माण एवं एएमएफ व्यवस्था समस्त खंड विकास अधिकारी के सहयोग के लिए समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत के रूप में तैनात किया गया है। स्वल्पाहार आदि व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह के सहयोग के लिए समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।

प्राथमिक चिकित्सा किट कोविड-19 एवं स्वास्थ्य व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिंह के सहयोग के लिए उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दुष्यंत सिंह, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएचसी एवं सीएससी, फाइलेरिया नियंत्रक जिला चिकित्सालय डा0 डीके श्रीवास्तव के रूप में तैनात किया गया है। प्रभारी अधिकारी यातायात/ईंधन/रूटचार्ट अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था जेपी सिंह के सहयोग के लिए विशेष भूमि अध्याप्त अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन नंदलाल, जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परि0 निगम महेश के रूप में तैनात किया गया है। वीडियोग्राफी, सीसीटीवी एवं वेब कास्टिंग आदि व्यवस्था नगर मजिस्ट्रेट के सहयोग के लिए उपायुक्त मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, एसडीओ टेलीफोन बीएसएनल विपिन पाठक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के रूप में तैनात किया गया।

रूटचार्ट कम्युनिकेशन प्लान मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्ता के सहयोग के लिए समस्त उप जिलाधिकारी ,अपर उप जिलाधिकारी सदर, समस्त संबंधित खंड विकास अधिकारी, समस्त संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत के रूप में तैनात किया गया। प्रेक्षक व्यवस्था नगर मजिस्ट्रेट के सहयोग के लिए उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह, एसडीओ बीएसएनल के रूप में तैनात किया है। यात्रा भत्ता व्यवस्था एवं निर्वाचन व्यय लेखा मुख्य कोषाधिकारी अनुराग गुप्ता के सहयोग के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेश वर्मा, वित्त एवं लेखाधिकारी जिला पंचायत आनंद सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी अयोध्या विकास प्राधिकरण आरपी सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी संयुक्त विकास आयुक्त गिरीश यादव के रूप में तैनात किया गया है।

मतपेटिका का व्यवस्था जिला पंचायत राज्य अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के सहयोग के लिए सभी संबंधित खंड विकास अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। स्ट्रांग रूम एवं मतगणना व्यवस्था समस्त संबंधित उप जिलाधिकारी के सहयोग के लिए समस्त संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त संबंधित खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड के रूप में तैनात किया गया है। विधि व्यवस्था संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेंद्र प्रसाद के सहयोग के लिए अभियोजन अधिकारी ब्रम्हमेश्वर प्रसाद पाठक के रूप में तैनात किया गया है।