दरोगा ने चलाया स्वच्छता जागरूकता,अभियान

158


बिना मास्क के घूम रहे लोगों को बांटा मास्क,स्वच्छता और समझदारी से ही जीता जा सकता है कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग-रणजीत यादव

अब्दुल जब्बार व अम्बरेश यादव
भेलसर(अयोध्या), थाना पटरंगा में नियुक्त युवा दारोगा रणजीत यादव ने शुक्रवार को अपने ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाली बाजार मिया का पुरवा में वर्षो से जमे कूड़ा को हटवाकर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया और बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क देकर उन्हें कोरोना से बचने के बारे में बताया।

रणजीत यादव ने बताया कि जब मैं ड्यूटी में थाना  क्षेत्र के बाजार मिया के पुरवा पर पहुँचा तो देखा कि वहाँ कूड़ा का अंबार लगा हुआ है।मैंने दुकानदारों को बुलाकार कूड़ा हटवाने के बारे में मीटिंग किया उसी के परिणाम स्वरूप शुक्रवार को सभी दुकानदारों के सहयोग से बगल पड़े कूड़ा को हटाने के साथ ही साथ सभी दुकानदारों को कूड़ादान रखने की हिदायत दिया भी गया।वहीं बाजार मे बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क वितरित कर उन्हें कोरोना से बचने के बारे में भी बताया।उपनिरीक्षक रणजीत यादव द्वारा किये गए इस अनूठी पहल की चर्चा चहूंओर हो रही है।इस मौके पर आरक्षी रोहित कुमार,आरक्षी दिनेश कुमार,आरक्षी धर्मवीर मौजूद रहे।पुरेशाहलाल ग्राम प्रधान रामतेज समेत सभी दुकानदारों ने साफ सफाई सेनेटाइजेसन में सहयोग किया।बतादें श्री रणजीत यादव अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए समय निकालकर रक्तदान,पौधरोपण,शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता,नशामुक्ति,ग़रीब व असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं।