दर्जनों ग्राम प्रधान व बीडीसी ने ली प्रसपा की सदस्यता

109

दर्जनों ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों सहित सैकड़ों ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सदस्यता ली।


लखनऊ,
आम विधानसभा चुनाव 2022 और उपचुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी के मध्य मंगलवार को अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष अजित चौहान के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की उपस्थिति में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की सदस्यता ली।इसी क्रम में सरोजनी नगर विधानसभा के अंतर्गत दीपक रावत प्रधान, ग्राम सभा बरौना , राम नारायण रावत, ग्राम प्रधान, मोहरी खुर्द,अनिल, ग्राम प्रधान सिठौली, गुड्डू रावत, ग्राम प्रधान, श्रवण रावत बी डी सी बरौना, शंकर रावत, बी डी सी बरौना, राम शंकर, बीडीसी हर्रई, रामू रावत, बीडीसी माई जी का पुरवा, लालता पाल, बीडीसी, निजामपुर मझगवां और कायस्थ सभा के नेता बंटी श्रीवास्तव, आशीष यादव, सरदार गुलाब सिंह ने अन्य सैकड़ों लोगों के साथ प्रसपा का दामन थामा। इस अवसर पर शिवपाल यादव ने राज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर तीखा हमला किया व साथ ही वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान भी किया।

शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार रोजगार, शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य व किसानों को लाभकारी मूल्य उपलब्ध करा पाने में असफल है और पुलिस बल के दुरुपयोग से जनभावना का बर्बरतापूर्वक दमन कर रही है।इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष अजित चौहान ने सभी से शिवपाल यादव के नेतृत्व में 2022 के चुनावों की तैयारी में हेतु एकसूत्रीय लक्ष्य की ओर लग जाने का आग्रह किया।