दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण हेतु पंजीकरण शिविर

80

दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण तथा आंकलन शिविर एवं यूनिक आई0डी0 कार्ड पंजीकरण हेतु शिविर।


लखनऊ –  जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0, जनपद लखनऊ एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्व में आंकलन शिविर में चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों कोे सहायक उपकरण वितरण किया जायेगा तथा ऐसे छूटे हुए पात्र दिव्यांगजन जिन्हें किसी प्रकार के सहायक उपकरण यथा-ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइंड स्टिक, वाकर इत्यादि की आवश्यकता है उनका आकलन कर पंजीकरण किया जायेगा एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ शिविर में दिव्यांगजनों की यूनिक आई0 डी0 हेतु पंजीकरण का कार्य भी किया जायेगा, शिविर विभिन्न विकास खण्डों में निम्नानुसार आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विकास खण्ड का नाम- मलिहाबाद, शिविर आयोजन की तिथि-06 जनवरी, 2021, बक्शी का तालाब- 07 जनवरी, 2021,  मोहनलालगंज- 08 जनवरी, 2021 तक उक्त योजना का लाभ उठाने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन उक्त विकास खण्ड मुख्यालय पर आगामी शिविरों मंे उक्त संदर्भित तिथियों में अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र/आधार कार्ड एवं 01 फोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र पूर्ण करा सकते हैं।