दिव्यांगजनों को लगेँगे कृत्रिम अंग ब्लाकवार शिविर का आयोजन-जिलाधिकारी

174

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु ब्लाकवार होगा शिविर का आयोजन।

प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि कृत्रिम अंगसहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु ब्लाकवार शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया है कि शिविर का आयोजन विकास खण्ड कालाकांकर परिसर में दिनांक 03 फरवरी को, कुण्डा में 04 फरवरी को, बिहार में 05 फरवरी को, बाबागंज में 06 फरवरी को, रामपुर संग्रामगढ़ में 08 फरवरी को, सांगीपुर में 09 फरवरी को, लालगंज में 10 फरवरी को,लक्ष्मणपुर में 12 फरवरी को, मानधाता में 15 फरवरी को, सण्ड़वा चन्द्रिका में 16 फरवरी को, सदर में 17 फरवरी को, बाबा बेलखरनाथधाम में 18 फरवरी को, शिवगढ़ में 19 फरवरी को, गौरा में 20 फरवरी को, मंगरौरा में 22 फरवरी को, पट्टी में 23 फरवरी को तथा आसपुर देवसरा में 24 फरवरी को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को योजना से लाभान्वित कराये। उन्होने बताया है कि कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग लगाये जाने हेतु मेसर्स.भटट् सजिकल नई दिल्लीए प्रोस्थेटिक एण्ड अर्थोटिक रिहैवीलिटेसन क्लीनिक नई दिल्लीए पीएण्ड ओ0 इण्टरनेशनल प्रा0लि0 नई दिल्ली एवं एच0एस0 डब्ल्यू केयर इन्दौर नई दिल्ली की निविदा स्वीकृत की गयी है।