दिव्यांगजनों हेतु ब्लाकवार कृत्रिम अंग शिविर एवं यूडीआईडी पंजीकरण का होगा आयोजन-जिलाधिकारी

103



प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण परीक्षणध्चिन्हांकन शिविर एवं यूडीआईडी पंजीकरण का आयोजन ब्लाकवार किया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण परीक्षणध्चिन्हांकन शिविर का आयोजन ब्लाक आसुपर देवसरा में 19 अक्टूबरए पट्टी में 21 अक्टूबरए मंगरौरा में 22 अक्टूबरए बाबा बेलखरनाथधाम में 23 अक्टूबरए शिवगढ़ में 26 अक्टूबरए गौरा में 27 अक्टूबरए सदर में 28 अक्टूबरए सण्ड़वा चन्द्रिका में 29 अक्टूबरए मानधाता में 31 अक्टूबरए लक्ष्मणपुर में 02 नवम्बरए लालगंज में 04 नवम्बरए सांगीपुर में 05 नवम्बरए रामपुर संग्रामगढ़ में 06 नवम्बरए बाबागंज में 07 नवम्बरए कालाकांकर में 09 नवम्बरए बिहार में 10 नवम्बर एवं विकास खण्ड कुण्डा में 11 नवम्बर को किया जायेगा।

सभी ब्लाकों में शिविर का आयोजन पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारीए समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि को अधिक से अधिक दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कराना सुनिश्चित करें जिससे शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।