दिव्यांग विद्यार्थियो हेतु छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आन लाइन करें आवेदन

104

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अयोध्या ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियो हेतु केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आन लाइन आवेदन पत्र बेवसाइटhttp://www.scholarships.gov.in  पर आवेदन भर सकते है। यह छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास में अध्यनरत  भारतीय छात्र-छात्राओ के लिए भी अनुमन्य है।

प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्याार्थियो के अभिभावको की सभी सोत्रो से अधिकतम वार्षिक आय रूपया 2.50 लाख एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्यार्थियो के अभिभावको की सभी सोत्रो से अधिकातम वार्षिक आय रूपया 6.00 लाख निर्धारित है। छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्ते एवं विस्तृत जानकारी भारत सरकार के सुसंगत दिशा निर्देशो में वर्णित प्रतिबंधो के अनुसार होगी। जो भारत सरकार के बेवसाइट www.disabilityaffairs.gov.in  पर उपलब्ध है।