दिव्य दीपोत्सव के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी-सूचना निदेशक

194

अयोध्या, अयोध्या में 11, 12 एवं 13 नवम्बर 2020 को होने वाले तीन दिवसीय भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का मुख्य कार्यक्रम 13 नवम्बर को होगा जिसमें मा0 राज्यपाल, मा0 मुख्यमंत्री, सहित अन्य विशिष्ठ व्यक्ति भाग लेंगे  इस कार्यक्रम हेतु पत्रकारो के सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड-19  प्रोटोकाल के निर्देशो का पालन करते हुए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सूचना डा0 नवनीत सहगल, आयुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा आदि वरिष्ठ अधिकारियो से विचार विर्मश के उपरान्त सूचना निदेशक उ0प्र0 शिशिर द्वारा दिव्य दीपोत्सव अयोध्या-2020 के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी की गई है।

मीडिया एडवाइजरी का मुख्य उद्देश्य पत्रकारो को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए तथा अपने को कोरोना से बचाते हुए कवरेज करना है जिसमें दो गज की दूरी मास्क जरूरी है साथ ही साथ स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से भी बेहतर समन्वय करना है।

अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन वर्ष 2017 से हो रहा है। इसमें किसी भी मीडिया कर्मी को कोई असुविधा नही होगी तथा दिनांक 12 नवम्बर 2020 से सूचना कार्यालय अन्र्तराष्ट्रीय संग्राहलय नया घाट में सक्रिय हो जायेगा वही से पास आदि वितरण होंगे एवं समन्वय किया जायेगा तथा पूर्व की भाॅति ओबी वैन आदि की स्थापना रामकथा पार्क के पीछे, गोण्डा कटरा पुराने पुल पर होगी जिसमें क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय मो0 नं. 9454401394 एवं उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह मो0नं0 7080510637, 9453005405 समन्वय करेंगे तथा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी यूपी, एएनआई से किया जायेगा। शासन से समय-समय पर प्राप्त निर्देशो को आप लोगो को अवगत कराते रहा जायेगा।