दीपोत्सव,कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विशेष कवरेज की सुविधा

85

अयोध्या, मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा दीपोत्सव की समीक्षा की गयी तथा इसमें पयर्टन विभाग, संस्कृति विभाग, सूचना विभाग, सिचाई विभाग, पीडब्लूडी विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश किया गया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने अपने विभाग सम्बंधी कार्यो को प्रत्येक दशा में 11 नवम्बर तक पूरा कर लें तथा जिन पूर्ण कार्यो की सूची एवं शिलान्यास कार्यो की सूची है उसको शीघ्र से शीघ्र मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। इसकी प्रत्येक दिन समीक्षा की जाय।

सूचना विभाग द्वारा पूर्व की भांति मीडिया सेंटर की स्थापना श्रीरामकथा संग्रहालय के प्रथम तल पर की जायेगी। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु दूरदर्शन एवं एएनआई से निदेशक सूचना के द्वारा कराया जायेगा तथा स्थानीय स्तर पर श्री चौधरी चरण सिंह घाट रोड़ पर कटरा पुराने पुल पर ओबी वैन खड़ी रहेगी तथा आवश्यकतानुसार दूरदर्शन आदि के लिए अलग से सजीव प्रसारण हेतु बिन्दु निश्चित किये जायेंगे। मीडिया के लोगो को कवरेज रामकथा पार्क, आरती स्थल, भजन संध्या स्थल, राम की पैड़ी, मीडिया सेंटर, से पूरी सुविधा दी जायेगी।

उप निदेशक सूचना डा मुरलीधर सिंह ने बताया है कि हमारे मीडिया कर्मियों को पूर्व की भांति समय से पास जारी किये जायेंगे तथा उन्हें अयोध्या की परम्परा कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कवरेज की विशेष सुविधा रहेगी तथा अब झांकी बननी शुरु हो गयी है। घाटो पर साफ सफाई भी हो रही है। इसलिए अन्य बिन्दुओं पर कवरेज आदि फीचर लेख के रुप में करने का अनुरोध किया है।