ध्वजारोहण प्रातः 8.00 बजे होगा- जिलाधिकारी

97

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बैण्ड वादन प्रदर्शन पुलिस लाइन मेंः-
   
लखनऊ,  जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि  कोविड-19 महामारी संक्रमण के बचाव हेतु नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धी कार्यक्रमो का आयोजन किया जाये, जिससे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्वि हो।
       जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के चैराहों, प्रत्येक दुकानों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पम्पों, वाणिज्य संस्थानों नगर निगम के पार्को, छोटे बाजारों में प्रत्येक दुकान पर तिरंगा झण्डा लगाने व देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत इस वर्ष नागरिक सुरक्षा संगठन 15 अगस्त 2020 को प्रातः 06ः30 बजे लखनऊ शहर के समस्त डिवीजनल वार्डेन अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्मिको द्वारा प्रभात- फेरियाॅं आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी मन्दिरों, गुरूद्वारों, गिरजाघरों, बहाई धर्म स्थलों, एवं बौद्ध धर्म स्थलों पर अन्य धर्म स्थलों पर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर  विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन कोविड-19 के दृष्टिगत धर्म स्थलों पर गाइड लाइन एवं मेडिकल प्रोटोकाल के अनुसार आयोजन किया जायेगा।
      जिलाधिकारी ने बताया कि  15 अगस्त 2020 को प्रातः सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों ,स्कूलों, कालेजों, ग्राम सभाओं, ब्लाकों, तहसीलों पर झण्डारोहण का कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय गायन होगा। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट प्रांगण में गत वर्ष की भांति ध्वजारोहण के पश्चात् स्वंतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल भेटकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 15 अगस्त 2020 को अपरान्ह 03ः00 बजे से क्रिश्चियन डिग्री कालेज, गोलागंज लखनऊ से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक तक एक मार्चपास्ट का आयोजन किया गया है जिसमें अर्द्धसैनिक एवं पुलिस बलों, एन0सी0सी0 कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिको द्वारा मार्चपास्ट दल, बैण्ड वादन आदि टोलियाॅं प्रतिभाग करेंगी।
     उन्होने बताया कि 15 अगस्त 2020 को सायंकाल 05ः00 से 06ः30 बजे के मध्य गांधीभवन में शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन  कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु कोविड हेल्प डेस्क  की व्यवस्था के साथ आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि  गत वर्षो की भांति सैनिक कल्याण अधिकारी पुलिस व अन्य बलों के बैण्ड वादको का प्रदर्शन का प्रदर्शन 14 अगस्त 2020 को सायं 05ः00 रिजर्व पुलिस लाइन में किया जायेगा।
      जिलाधिकारी ने बताया कि अलकृत प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत पेट्रोल पम्प, धार्मिक स्थल/बाजार, होटल, बैंक, हुसैनाबाद ट्रस्ट, की इमारतों, एल0डी0ए0 के पार्को, नगर निगम के पार्को, सिनेमा हालों, सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, ऐतिहासिक इमारतों अधिष्ठानों/प्रतिष्ठानों एवं ग्राम, नगर, ब्लाक के भवनों पर 14 व 15 अगस्त 2020 को विद्युत की भव्य सजावट की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि 14 अगस्त 2020 को सियोना रेजीडेंसी, चारबाग के पीछे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है। 14 अगस्त 2020 को प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 तक मलिन बस्तियों में चिकित्सा शिविर लगाये जायेंगे, 15 अगस्त को श्रीराम औद्योगिक अनाथालय तथा प्रयाग नारायण रोड़ स्थित बालगृह में फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पुलिस आयुक्त लखनऊ(नगर) को सूचित किया है कि अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उ0प्र0 शासन के पत्रानुसार कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारित यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य संचार सम्बन्धी उपकरण एवं आई0टी0 गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। उक्त परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। उपरोक्त के अतिरिक्त परीक्षार्थियों द्वारा अपना प्रवेश पत्र दिखाये जाने पर उन्हें आवा-गमन की अनुमति प्रदान करते हुये परीक्षा केन्द्रों पर आने जाने हेतु परिवहन की पर्याप्त समुचित व्यवस्था की जाये। शासनादेश संख्या 1755/2020/सीएक्स-3 गृह(गोपन) अनुभाग-3 दिनांक 14.07.2020 द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के दृष्अिगत अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10ः00 बजे से सोमवार प्रातः 05ः00 बजे तक कतिपय प्रतिबन्ध लागू किये गये है किन्तु प्रदेश में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2019 दिनांक 16.08.2020 (दिन रविवार) को आयोजित होने के कारण पब्लिक/निजी ट्रान्सपोर्ट (टैम्पों/टैक्सी/ओला/ऊबर/प्राईवेट एवं सरकारी बसे इत्यादि) दिनांक 15.08.2020 एवं 16.08.2020 को यथावत रूप से चलती रहेगी। जबकि उक्त निर्देशों के शेष सभी प्रतिबन्ध लागू रहेगे। उक्त परीक्षा से सम्बन्धित कार्मिकों/परीक्षार्थियों को समुचित परिचय-पत्र/प्रवेश-पत्र के आधार पर आगमन की अनुमति प्रदान की जायें, अतः उक्त शासनादेश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।    


स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ-
 स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जाने वाली मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास  आज सम्पन्न हुआ। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपनी निर्धारित यूनिफार्म में रहे।
      मार्च पास्ट अपरान्ह तीन बजे से कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन गोलागंज से प्रारम्भ होकर लखनऊ कैसरबाग, बस स्टैण्ड कैसरबाग चैराहा, होकर सी0डी0आर0आई0 के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ।
      मार्च पास्ट में घुडसवार एस0एस0बी0 बैण्ड, एस0एस0बी0 पैदल टुकड़ी, 35 बटालियन पी0ए0सी0 टुकडी, 32 बटालियन पी0ए0सी0 टुकडी, पुलिस, होमगार्डस टुकडी, एन0 सी0 सी0 बालक लखनऊ ने भाग लिया।मार्च पास्ट में नगर मजिस्ट्ªेट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग सहित अन्य सम्बधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया ।