नायक स्व0श्री गोपाल बाबू की शहादत पर मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

79

मुख्यमंत्री ने जनपद कन्नौज निवासी भारतीय सेना में कार्यरत नायक श्री गोपाल बाबू की शहादत पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्व0 श्री गोपाल बाबू पूर्वी लद्दाख में तैनात थे। शहीद के परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा
शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण श्री गोपाल बाबू के नाम पर करने की भी घोषणा। 

 
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद कन्नौज निवासी भारतीय सेना में कार्यरत नायक श्री गोपाल बाबू की शहादत पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। ज्ञातव्य है कि स्व0 श्री गोपाल बाबू पूर्वी लद्दाख में तैनात थे। शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण श्री गोपाल बाबू के नाम पर करने की भी घोषणा की है।      स्व0 श्री गोपाल बाबू के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।