नायब तहसीलदार रुदौली,कोरोना पॉजिटिव

89

तहसील रुदौली के नायब तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए,दो दिन के लिए होगी तहसील बंद।

अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर तहसील रुदौली के नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार की बुधवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।नायब तहसीलदार के कोरोना पाजिटिव आने के बाद तहसील दो दिन लिए बंद की जाएगी।मालूम हो कि लेखपाल संघ के अध्यक्ष सौरभ सिंह मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आये थे।बुधवार को नायाब तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई।बीते चार पांच दिनों में नायाब तहसीलदार से मिलने वाले कर्मचारी और आमजन के अलावा अधिवक्ताओं में भय देखा गया।

चार-पांच दिनों में नायब तहसीलदार से कौन-कौन से लोग मिले तहसील में इसकी चर्चा होती रही।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि बुधवार नायाब की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तहसील बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद रहेगी।तहसील को सैनिटाइज करा कर शनिवार को खोला जाएगा।उन्होंने कहा सभी कर्मचारियों की कोरोना जाच के लिए जल्द ही कैम्प लगाया जाएगा।