नोडल अधिकारी ने अयोध्या के मिलगेट का औचक निरीक्षण किया

74

आज दिनांक 30.12.2020 को प्रातः 10:30 बजे जनपद के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव, सिंचाई श्री टी.वेंकटेश जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला गन्ना अधिकारी के साथ चीनी मिल के.एम.शुगर मिल्स लि., मोतीनगर, अयोध्या के मिलगेट का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय तौल की जा रही ट्राली के कृषक जग्गू पुत्र रामलाल ग्राम गढ़ीसरवा समिति नबावगंज से वार्ता करके तौल के सम्बन्ध में जानकारी लिया गया, कृषक ने बताया कि मेरा तौल सही हुआ है, पुनः तौल किये गये कृषक का विवरण कांटा पर स्थापित कम्प्यूटर एवं कृषक को दी गयी तौल के ग्रास स्लिप से मिलान किया गया, जो सही पाया गया। अन्य कृषकों के मोबाइल पर भी एस. एम.एस. पर्ची का विवरण देखा तथा मिल में किसान शेड, पीने के पानी की व्यवस्था, रात्रि में अलाव के बारे में किसानों से जानकारी लिये, सभी उपस्थित किसानों ने बताया कि चीनी मिल में सारी व्यवस्था उपलब्ध हैं।

नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा गतवर्ष एवं इस वर्ष किये गये भुगतान के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी से जानकारी ली गई जिस पर जिला गन्ना अधिकारी एवं चीनी मिल के वरि. महाप्रबन्धक (गन्ना) द्वारा बताया गया कि गत्वर्ष का 396.76 करोड़ का सम्पूर्ण भुगतान पूर्व में किया जा चुका है तथा इस पेराई सत्र 2020-21 का दिनांक 05.12.2020 तक का 18.16 करोड़ का भुगतान करा दिया गया है, पुनः अगली एडवाइज 10 दिसम्बर तक का बनवाया जा रहा है, जिसे यथाशीघ्र भेजा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर जिला गन्ना अधिकारी ने यह भी बताया कि गत वर्ष कुल 62269 आपूर्तिकर्ता कृषक थे, जिसमें से इस वर्ष अभी तक 31511 कृषकों द्वारा 29.12.2020 तक गन्ना आपूर्ति किया गया है, जिसके सापेक्ष 9000 कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान उनके बैंक खाते में भेजा जा चुका है।

चीनी मिल की व्यवस्था से अधिकारी संतुष्ट दिखे। अपर मुख्य सचिव द्वारा चीनी मिल के अधिशाषी निदेशक एस.सी.अग्रवाल को निर्देश दिया गया कि भुगतान में तेजी लावे, जिससे किसानों का कृषि एवं अन्य कार्य प्रभावित न होने पाये यह मा0 मुख्यमंत्री जी का प्रमुख बिन्दु है। जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा बताया गया कि इस जनपद की दोनों चीनी मिलों मोतीनगर एवं रोजागावं का भुगतान अच्छा रहता है, भुगतान के सम्बन्ध में कृषकों को शिकायत नही रहता। निरीक्षण के समय चीनी मिल के अधिशाषी निदेशक एस.सी. अग्रवाल, वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना) डा0 ए.के.त्रिपाठी, महाप्रबन्धक (कार्मिक एवं प्रशासन) वी.एन. मिश्रा, दोनों समितियों मसौधा/फैजाबाद के सचिव, मुकेश पाण्डेय व सुनील वर्मा तथा ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मसौधा राय प्रताप उपस्थित रहे।