पटरी दुकानदारो के साथ ज्यादती पर विपक्ष के नेताओ ने बोला हमला

76

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव

अयोध्या, भेलसर रूदौली सर्किल अंतर्गत मवई गांव से नेशनल हाइवे तक करीब 200 पटरी दुकानदारो को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ फेकने के बाद से जूझ रहे ग़रीबो के दर्द पर अब विपक्षी पार्टियों के नेताओ ने मरहम लगाने के लिए घटना की कड़ी निंदा किया है।पटरी दुकानदार ग़रीबो पर हुई ज्यादती पर विपक्ष ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ल ने कहा कि पटरी दुकानदारो,किसानों,मजदूरों को बर्बाद करने पर तुली भाजपा सरकार ने मवई के पटरी दुकानदारो को तहस नहस करके जो कार्य किया है वह अत्यंत निंदनीय है।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में वैसे भी दुकानदार बेहद त्रस्त है उनके साथ की गई यह ज्यादती बेहद शर्मनाक है।बसपा नेता हिम्मत सिंह सरोज व गया शंकर कश्यप ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रशासन सत्तापक्ष का यह तानाशाही रवैया ठीक नही है।

बिना नोटिस के दुकानदारों की रोजी रोटी एक झटके मे खत्म करके उनके मुँह से निवाला छीना गया है इसकी हम निंदा करते है।सपा नेता छोटेलाल यादव व रिहान खाँ ने कहा प्रशासन दुकानदारो को दुबारा स्थापित करके मानवता का परिचय दे यह लाठी शाही ठीक नही किसी की रोजी रोटी छीनने का अधिकार प्रशासन को नही।सत्ता मे बैठे लोग भूल रहे है की सबसे बडी अदालत जनता की है जिनको इन लोगो ने बेघर किया है।