पारिवारिक न्यायालय में एक परामर्शदाता की नियुक्ति

165

लखनऊ,   प्रधान न्यायाधीश/जिला जज पारिवारिक न्यायालय लखनऊ जितेन्द्र कुमार सिंह ने सूचित किया कि मा0 उच्च न्यायालय के पत्रांक संख्या 7270/एड0जी-1/2020 इलाहाबाद दिनांकित 09 सितम्बर 2020 के अनुपालन में पारिवारिक न्यायालय में कुल एक परामर्शदाता की नियुक्ति की जानी है, जिसके संबंध में शासनादेश संख्या 102/07-न्याय-2-2015-728 न्याय अनुभाग-2 अधीनस्थ न्यायालय लखनऊ दिनांक 18 जून 2015 के द्वारा निम्न अर्हता प्राप्त व्यक्तियों से आवेदन पत्र आंमत्रित किये जाते है।

आवेदक समाज शास्त्र या मनोवैज्ञानिक में से किसी एक विषय में से स्नातक की डिग्री रखता हो और समाज सेवा का अनुभवी हों। जो आवेदक सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री धारक हो और पारिवारिक काउन्सिलिंग में दो वर्ष का अनुभव रखता हो उसे वरीयता दी जायेगी, आवेदक की आयु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की दिनांक को 35 से 65 वर्ष के मध्य हो, परामर्शदाता का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, परामर्शदाता के पद पर नियुक्ति शासकीय सेवा में नियुक्ति नही मानी जायेगी न्यायालय से संविदा के आधार पर सम्बन्ध रहेगें, नियुक्ति परामर्शदाता को शासनादेश के अनुसार नित मानदेय देय होगा, जो पुरूष अथवा मलिा इस पद पर नियुक्त होने के इच्छुक हो, वे अपना आवेदन पत्र अपने शैक्षिक एव अनुभव प्रमाण पत्रों की छाया प्रमि सहित दिनांक 08.10.2020 तक प्रशासनिक कार्यालय पारिवारिक न्यायालय, लखनऊ में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रेषित कर सकते है।